पावटा स्कूल की इसरा बनी एक दिन की प्राचार्य — अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं ने संभाली जिम्मेदारी

पावटा। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावटा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा निर्धारित थीम “The Girl I Am, The Change I Lead: Girl on the Front Lines of Crisis” के अनुसार विद्यालय में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियां आयोजित की गईं।

विद्यालय के प्राचार्य एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी महीलाल मीणा ने बताया कि इस अवसर पर निबंध लेखन, संवाद, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा- कक्षा 12 की छात्रा इसरा सुपुत्री अशपाक अली को एक दिन के लिए विद्यालय की प्राचार्य के रूप में दायित्व सौंपना।

इसरा ने विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी संभालते हुए कहा – “मैं पढ़-लिखकर एक शिक्षक बनना चाहती हूं और देश की सेवा करना चाहती हूं। आज मुझे आगे बढ़ने का हौसला मिला है। यह दिन मेरे जीवन का यादगार क्षण है।”

इस पहल से बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाने का संदेश दिया गया।