बर्ड फ्लू का बढ़ता संकट:जयपुर सहित 7 जिलों में 24 घंटे के अंदर ही 135 कौओं ने दम तोड़ा

Jaipur
Jaipur
  • विभाग ने हालात की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया

प्रदेश में कौओं की मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है…रविवार को जयपुर समेत 7 जिलों में 135 कौओं ने दम तोड़ दिया। अब तक करीब 250 से ज्यादा कौओं की मौत हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि बर्ड फ्लू के कारण ये मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर हनुमानगढ़ में 88, झालावाड़ में 13, बारां में 12, जयपुर और जाेधपुर में 7-7 व पाली और बीकानेर में 4-4 कौओं की मौत हुई है।

उधर, पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्थिति पर नजर रखने के लिए विभाग ने राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसका दूरभाष नंबर 0141-2374617 है। विभाग के स्तर से 30 दिसम्बर 2020 को समस्त जिला अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही और आपसी समन्वय के लिए निर्देशिका जारी की चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक झालावाड़ में 100, कोटा में 47, बांरा में 72, पाली में 19, जोधपुर में 7 व जयपुर में 7 काैओं समेत 252 की मौत हुई।

सरकार का एक्शन प्लान; जोधपुर समेत 4 संभागों में विशेषज्ञ दल भेजा जा रहा है

Read Also: लापरवाही (Negligence):गलत इंजेक्शन लगाने से नर्सिंगकर्मी की मौत

शासन सचिव पशुपालन विभाग, डॉ. आरूषि मलिक ने बताया कि स्थिति पर कड़ी निगरानी के लिए विभाग द्वारा विशेषज्ञ दल गठित कर कोटा, जोधपुर, भरतपुर एवं अजमेर सम्भाग के लिए रवाना किया जा रहा है। यह दल विशेष रूप से अजमेर में कुक्कुटपालकों से सम्पर्क करके और भरतपुर के केवला देव उद्यान का दौरा कर स्थिति का जायजा लेगा।

साथ ही गत वर्ष सांभर झील में हुई प्रवासी पक्षियों की मृत्यु की निगरानी के लिए एक विशेषज्ञ दल, सप्ताह में एक दिन सांभर झील जयपुर का दौरा करेगी। लेकिन चिंता की बात ये है कि पक्षियाें के शवाें काे उठाने व सैंपल भेजने वाली टीम के पास सुरक्षा के काेई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। सिर्फ मास्क और ग्लब्स के भरोसे काम चल रहा है।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel