जयपुर में पहली बार आर्मी डे परेड, कई रास्ते रहेंगे बंद

जयपुर में आयोजित आर्मी डे परेड के दौरान भारतीय सेना का मार्च और फ्लाईपास्ट
जयपुर में पहली बार आयोजित आर्मी डे परेड का भव्य दृश्य

महल रोड पर दोपहर 1 बजे तक और टोंक रोड पर शाम 4 से 8 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट

जयपुर में गुरुवार को 78वां सेना दिवस ऐतिहासिक अंदाज़ में मनाया जा रहा है। पहली बार जयपुर में आर्मी डे परेड का आयोजन किया जा रहा है, जो जगतपुरा स्थित महल रोड पर सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इस परेड के माध्यम से भारतीय सेना की अनुशासन, शौर्य और आधुनिक सैन्य क्षमता का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा।

इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह शामिल होंगे। उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

आर्मी डे परेड के मद्देनज़र महल रोड क्षेत्र में सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। वहीं टोंक रोड पर शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा। आमजन से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है। परेड स्थल पर प्रवेश केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने पहले से SSO ID के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया है। आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।

वीरता पुरस्कार विजेता करेंगे परेड लीड

परेड की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों को सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित करने के साथ होगी। अशोक चक्र, परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित अधिकारी परेड को लीड करेंगे।

फ्लाईपास्ट और आधुनिक सैन्य शक्ति का प्रदर्शन

परेड के दौरान हेलिकॉप्टर फ्लाईपास्ट के जरिए पुष्पवर्षा की जाएगी। इसके साथ ही फाइटर जेट, टैंक, बख्तरबंद वाहन और आधुनिक हथियार प्रणाली का प्रदर्शन होगा।

शाम को शौर्य संध्या

शाम को जयपुर के SMS Stadium में शौर्य संध्या आयोजित होगी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे।

Read More: स्कूल की चारदीवारी से मिलीं सैकड़ों शराब की बोतलें, प्रिंसिपल पर चार्जशीट तय