Jaipur Railway Officer Blackmail Case: महिला वकील ने सगाई कर 20 लाख ऐंठे, FIR दर्ज

Jaipur Railway Officer Blackmail Case: महिला वकील ने सगाई कर 20 लाख ऐंठे, FIR दर्ज
black mail case 20 lakhs demanded

Jaipur Railway Officer Blackmail Case जयपुर में एक रेलवे अधिकारी ने महिला वकील पर इमोशनल ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। शादी का झांसा देकर सगाई की गई और बाद में झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।

🟨 शादी का झांसा देकर सगाई की

जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक महिला वकील द्वारा रेलवे अधिकारी को इमोशनल ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ित अधिकारी ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। तलाक केस की पैरवी के दौरान महिला ने शादी का प्रस्ताव देकर सगाई की और बाद में पैसे मांगने शुरू कर दिए।

🟨 तलाक केस के बहाने संपर्क बनाया

सीकर निवासी रेलवे अधिकारी का अपनी पत्नी से तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जनवरी 2024 में एक रिश्तेदार के माध्यम से महिला वकील शादी के प्रस्ताव के साथ मिली। बातचीत में उसे तलाक केस की जानकारी दी गई।

🟨 छह महीने में केस निपटाने का वादा

Jaipur Railway Officer Blackmail Case

महिला वकील ने दावा किया कि वह छह महीने में केस का निपटारा करवा सकती है। अप्रैल 2024 में अधिकारी से मुलाकात के दौरान उसने खुद केस लड़ने की पेशकश की और शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद सगाई कर ली गई।

Read More : Jaipur Rain Damage: घाटगेट कब्रिस्तान के पास तीसरा मकान भी ढहा

🟨 फ्लैट और ट्रांसफर के नाम पर पैसे लिए

सगाई के बाद महिला ने इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जयपुर ट्रांसफर के लिए 2 लाख रुपये कैश लिए गए। फ्लैट खरीदने के नाम पर लोन करवाकर 17.50 लाख रुपये ऐंठ लिए गए।

🟨 शादी से इनकार और धमकी

Jaipur Railway Officer Blackmail Case

मई 2025 में जब अधिकारी ने शादी से इनकार किया, तो महिला ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। धोखे का एहसास होने पर अधिकारी ने कोर्ट से आदेश लेकर करधनी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

🟨 पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने महिला वकील के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और मानसिक उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है और अधिकारी को न्याय दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।