JEE Main 2021 Exam: जेईई मेन 23 फरवरी से, 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

कोरोनाकाल के बाद ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन का पहला चरण 23 फरवरी से से शुरु होने वाली है। ऐसे में स्टूडेंट्स के पास समय बहुत ही कम बचा है। इस सेशन में करीब 6.6 लाख परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। परीक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि स्टूडेंट को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एनसीईआरटी) की किताबों पर ध्यान देना चाहिए। इतना ही नहीं 12वीं की परीक्षा के साथ ही जेईई मेन की तैयारी के लिए भी विद्यार्थियों को रोजाना 4-5 घंटे निकालने होंगे।

ये रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

जेईई मेन का पहला चरण 23 से 26 फरवरी को होगा, इसमें परीक्षा में कुल 6,61,761 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
दूसरा चरण 15 से 18 मार्च को होगा, इसमें 5,04,540 स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन।
तीसरा चरण 27 से 30 अप्रैल रहेगा, इसमें 4,98,910स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
चौथा चरण 24 से 28 मई के बीच होगा, इसमें 59,972 ने रजिस्टे्रशन कराया है।
कई विद्यार्थियों का ध्यान इस समय पूरी तरह पहले और दूसरे चरण की जेईई मेन पर है। इसके बाद विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं पर पूरा फोकस करना चाहते हैं। इस बारे में परीक्षा के विशेषज्ञों का कहना है कि विद्यार्थियों को जेईई मेन और 12वीं बोर्ड दोनों परीक्षाओं को टारगेट करते हुए तैयारी करनी चाहिए। इसके लिए बेहतर होगा कि एनसीईआरटी के विषयों का शेड्यूल बनाकर इनके अध्ययन पर फोकस बनाए रखें। बोर्ड परीक्षाओं में लिखने की स्पीड भी बेहतर रखनी होती है। ऐसे में विद्यार्थियों को मार्च के बाद प्री बोर्ड परीक्षा देना चाहिए।



विद्यार्थी इन बातों का रखें विशेष ध्यान

एनसीइआरटी की किताबों का अध्ययन जारी रखना होगा। रोजाना 4-5 घंटे जेईई की तैयारी को देनी होगी। जेईई मेन परीक्षा में 12वीं के फिजिकल एजुकेशन और अंग्रेजी से कई प्रश्न पूछे जाते हैं इन पर विशेष ध्यान देना होगा। मार्च के बाद प्री बोर्ड की परीक्षा देना विद्यार्थियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। जेइइ मेन के भी मॉक टेस्ट देते रहें। पूरी नींद लें और भोजन पर नियंत्रण रखें। देर रात तक पढऩे के बजाए सुबह 2-3 घंटे की पढ़ाई करना अच्छा रहेगा।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US