पत्रकार संगठन ने आमजन से घरों में रहने का किया आग्रह

गंगापुर सिटी। इण्डियन फैडरेशन बर्किंग जर्नलिस्ट की ओर से क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया गया है कि वह स्वयं, परिवार, मित्र, रिश्तेदार, क्षेत्र के व देश के नागरिकों का जीवन सुरक्षित रखने के लिए घरों से ना निकलें एवं साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखें। अपने आस-पास किसी भी व्यक्ति में जुकाम, बुखार, खाँसी, हाथ-पैरों में दर्द के साथ कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरन्त कन्ट्रोल नं. 07463-234030 पर या चिकित्सा विभाग को सूचित करें। जिससें कि उस व्यक्ति का समय रहते उपचार किया जा सके।
आई.एफ.डब्लू.जे. के तहसील अध्यक्ष महेश शर्मा सहित पत्रकार दिनेश सिंघल, चन्द्रशेखर शर्मा, लोकेश शर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, मदनमोहन शर्मा, इकबाल गुड्डी, सीताराम गर्ग, पदम जोशी, रमेश भौड़, केशव शर्मा, पंकज शर्मा, पवन शर्मा आदि ने क्षेत्र के लोगों से कहा कि मानव जीवन अनमोल है। देश इस समय विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार, पूरा प्रशासन व चिकित्सा विभाग नागरिकों की सुरक्षा के लिए जुटा हुआ है और कोरोना वायरस को हराने में पूरी ताकत लगाये हुए है। इसलिए आप सभी लोग सरकारी आदेशों की पालना करते हुए इस महामारी को हराने में सहयोग करें। नागरिकों का जीवन सुरक्षित रहेगा, तो सुख-सुविधाएं जुटाने के लिए पूरा जीवन पड़ा है।
पत्रकार संगठन भी समाज का हिस्सा है। इसलिए हम सबका दायित्व है कि हमारे देश के नागरिक सुरक्षित रहें। आप सभी से आग्रह है कि आप अपने घरों में रहकर लॉकडाउन को सफल बनाने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें।