जस्टिस संजीव खन्ना ने ली चीफ जस्टिस के रूप में शपथ

नई दिल्ली। पूर्व सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ के रिटायर होने के बाद सोमवार को जस्टिस संजीव खन्ना ने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस संजीव खन्ना को शपथ ग्रहण कराई। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ आदि मौजूद थे। पूर्व सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ के रविवार को सेवानिवृत होने के बाद जस्टिस संजीव खन्ना ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण किया है। गौरतलब है कि सीजेआई संजीव खन्ना का कार्यकाल 6 माह से कुछ अधिक रहेगा और वे 1 मई 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। जस्टिस खन्ना दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस देवराज खन्ना के बेटे और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एचआर खन्ना के भतीजे हैं।