ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhya) की तस्वीर, सम्मान के चक्कर में क्या से क्या हो गया देखते देखते: कांग्रेस बोली

Jyotiraditya Sindhya
Jyotiraditya Sindhya

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhya) इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। कांग्रेस ने उनकी 2 तस्वीर को शेयर कर तंज कसा है। साथ ही कहा है कि मामा ने उन्हें जमीन पर ला दी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhya) की तस्वीर

हाइलाइट्स:

  • कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhya) की तस्वीर पर कस तंजा
  • एमपी कांग्रेस ने सिंधिया के ग्वालियर दौरे के शेयर की तस्वीर
  • तस्वीर में सिंधिया के गले में है एक माला, कांग्रेस ने कहा- यहीं है सम्मान
  • बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में मंच के नीचे बैठे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhya) एमपी दौरे पर हैं। शनिवार को वह भोपाल में थे और आज ग्वालियर में हैं। कांग्रेस नेताओं ने उनकी 2 तस्वीर शेयर कर उन पर तंज कसा है। एक तस्वीर भोपाल की है, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में गए थे। वहीं, दूसरी तस्वीर रविवार की है, जब वह ग्वालियर पहुंचे हैं।

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhya) भोपाल पहुंचने के सीहोर में बीजेपी जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने गए थे। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के दूसरे बड़े नेता भी मौजूद थे। प्रशिक्षण शिविर के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ देर के लिए मंच पर भी नजर आए थे। फिर मंच के नीचे लगी कुर्सी पर बैठ गए थे और नेताओं को सुन रहे थे। इसी तस्वीर को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है।

औकात दिखा दी

ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर को शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा है कि मामाजी की कल बाबाई में कही गई बात का मतलब आज समझ में आ गया। मामा आजकल फुल फॉर्म में हैं, गड़बड़ करने वालों को छोड़ नहीं रहे हैं। सिंधिया जी ने गड़बड़ की, दबाव बनाया तो जमीन पर ला दिया। वाह मामा वाह, कांग्रेस में जो मंच को अपनी जागीर समझते थे, उनको आज जमीन और औकात दिखा दी।

Read Also: ऑक्टेन रिसर्च सर्वे: 35% से ज्यादा Chief Marketing ऑफिसर्स को V-शेप इंडस्ट्रियल रिकवरी की उम्मीद

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने यह भी कहा है कि गद्दारी का इनाम तो हमेशा मिलता रहेगा। श्रीअंत को बीजेपी के क्रेसेंट पार्क में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मंच तक पर नहीं बैठाया और उनके समर्थक सिलावट, इमरती देवी, राजपूत और प्रभुराम को अंदर तक घुसने नहीं दिया। बेचारे बाहर धक्के खाते रहे, प्रवेश की गुहार लगाते रहे, कितनी बेइज्जती?

एक माला से स्वागत

वहीं, दूसरी तस्वीर ग्वालियर की है। कांग्रेस की तरफ से शेयर की गई तस्वीर में ज्योतिरादित्य सिंधिया गेंदे के फूल की एक माला पहने हुए हैं। एमपी कांग्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा है कि गेंदे के फूल की एक माला से भव्य स्वागत। सम्मान के चक्कर में क्या से क्या हो गया देखते देखते।

बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल, प्रशिक्षण शिविर में जब कुछ दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान गए थे, तब वह भी कार्यकर्ताओं के साथ नीचे कुर्सी पर ही बैठे थे। हालांकि अभी तक कांग्रेस के तंज पर बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel


एक गुलाम आजाद हो गया तो कांग्रेस के ख्याल से उसकी इज्जत कम हो गई है। वाह जी वाह