
गंगापुर सिटी। कान्हा गौ सेवा समिति के सचिव नरेश सिंह मीना ने एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर से मुलाकात कर शहर व आसपास के क्षेत्रों में विचरण करने वाली आवारा गायों को गौशाला भिजवाने का आग्रह किया।
एडीएम तोमर ने नरेश सिंह मीना की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा गौ सेवा के इस कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव मीना ने एडीएम को गौशाला में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए भी आमंत्रित किया।
मुलाकात के दौरान समिति के हरिलाल सैनी (खानपुर बड़ौदा), राजेश भक्त (बड़ी महूं) और विश्राम मीना (टोकसी) सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।