Karauli Gabbar Meena Arrest करौली पुलिस ने दीपपुरा मोड़ से 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश गब्बर मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले तीन महीने से फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था।
🟨 तीन महीने से फरार था गब्बर मीणा
6 जून 2025 को मकनपुर निवासी श्रीफल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गब्बर मीणा ने पैसों की मांग को लेकर झगड़ा किया और तीन फायर किए। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आरोपी लगातार धमकियां देता रहा।
🟨 14 आपराधिक मामले दर्ज
Karauli Gabbar Meena Arrest
गब्बर मीणा के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, धमकी, अवैध हथियार और फायरिंग जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
🟨 इनामी घोषित कर गिरफ्तारी की योजना
लंबे समय तक गिरफ्तारी न होने पर एसपी लोकेश सोनवाल ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। इसके बाद थाना सदर करौली पुलिस ने दीपपुरा मोड़ से उसे गिरफ्तार किया।
🟨 मोटरसाइकिल जब्त, पूछताछ जारी
Karauli Gabbar Meena Arrest
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। अब उससे अवैध हथियार की बरामदगी और अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।
🟨 पुलिस टीम की सक्रियता
इस कार्रवाई में एएसआई रामवीर सिंह, कॉन्स्टेबल धवल सिंह, संजय कुमार, बह्म सिंह, भरत सिंह और रामराज शामिल रहे। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
