कोटा मण्डल: रेलकर्मी चेतना यात्रा


कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन पूरे कोटा मंडल के तुगलकाबाद, भरतपुर, बयाना, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, बांरा, बूंदी, रामगंजमंडी, श्यामगढ़ व कोटा की सभी शाखाओं द्वारा 3 फरवरी से 14 फरवरी तक रेलकर्मी चेतना यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा आठवें दिन रेलकर्मी चेतना यात्रा का आयोजन किया।
इसी कड़ी में मंडल उपाध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में ओपन लाईन शाखा के सचिव संजय चौहान के साथ कोटा गार्ड लॉबी में चेतना यात्रा कर जनसम्पर्क किया गया। रेलकर्मचारियों ने बताया कि स्टाफ को टीएपी के दौरान ब्रेकवान में यात्री गाड़ी में बैठने की व्यवस्था नहीं है व हॉल ही में गार्डों द्वारा अपने पास नहीं बिठाया जाता। लॉबी में पीने के पानी की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर काफी दिनों से खराब है अत: शीघ्र ही उसे सही कराया जाये, लॉबी में स्टाफ को गाड़ी को स्टैण्ड में खड़े करने की जगह कम पड़ती है। प्रर्याप्त व्यवस्था नहीं है, गार्डों को कॉशन आर्डर देने वाले कर्मचारी की उचित बैठने का स्थान नियत नहीं है जहां से गार्ड अपनी गाड़ी के लिये उनके लिये सतर्कता आदेश प्राप्त सकें। गार्डों के लाईन बॉक्स अप व डाउन रखने की उचित स्थान निश्चित किया जाये जिससे बॉक्स बॉय द्वारा गाड़ी आने पर तुरन्त चढ़ाया जा सके। संरक्षा उपकरणों की मरम्मत की उचित व्यवस्था की जाये। सवाईमाधोपुर रनिंग रूम में खाने की गुणवता में सुधार किया जाये। जनसम्पर्क में राजमल शर्मा, संजीव शर्मा, राकेश कुमार, राजेन्द्र सिल्ला, के.के.मीणा, कमलेश मीणा, सतपाल यादव, हेमन्त शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सुश्री चम्पा वर्मा जोनल सेके्रेट्री एआईआरएफ के नेतृत्व में वैगन रिपेयर शॉप कोटा में जनसम्पर्क किया गया, जिसमें महिला कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं में बताया कि बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन पर फिंगर प्रिंट नहीं आने पर कर्मचारी अपने अंगुली पर थूक लगाकर फिंगर पिं्रट लगाते हैं, जिससे कर्मचारियों में संक्रमण रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। मशीन के पास अंगुली साफ करने के लिये प्रशासन के पास कोई इंतजाम नहीं है। बैठक में शाखा अध्यक्ष प्रदीप चावला, ए.क्यू. अंसारी, बबीता चौहान, गीता पेसवानी, गिर्राज प्रसाद, ओम प्रकाश राजपूत, गौरव कश्यप, तुलसी यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इसी प्रकार सवाईमाधोपुर में, गंगापुर सिटी वरि.सेक्शन इंजीनियर उत्तर, तुगलकाबाद में, भरतपुर, बयाना, बूंदी, बांरा, रामगंजमंडी, श्यामगढ़, विक्रमगढ़ आलोट में भी जनसम्पर्क कर रेलकर्मचारियों से समस्यायें एकत्रित की गई।