-राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
गंगापुरसिटी. झालावाड़ जिले के झालरापाटन में कृष्णा वाल्मिकि की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को दलित समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।
संयोजक जगमोहन धोडय़ा व सह संयोजक पूर्व पार्षद गोपाल धामोनिया ने बताया कि घटना के विरोध में सुबह 10 बजे दलित समाज के महिला व पुरुष बजरिया स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास एकत्र हुए। इसके बाद पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में समाज के नागरिक जुलूस के रूप में मिनी सचिवालय के लिए रवाना हुए। सोनी चौराहा, माल गोदाम रोड होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे। इस दौरान जुलूस में शामिल लोग हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। साथ ही हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग व राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। मिनी सचिवालय में पूर्व विधायक गुर्जर ने प्रदर्शन में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभ्य समाज में इस प्रकार की घटना की जितनी भी भत्र्सना की जाएं, वह कम है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा प्रदत्त संविधान के तहत सबको जीने का बराबर हक है । किसी को भी इस प्रकार से कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। राज्य में कानून नाम की चीज बची ही नहीं हैं। दलितों को संरक्षण देने में सरकार नाकाम रही है। इस अवसर पर कमलेश महावर, रवि गोठवाल, सोनू महावर, बबलू हरिजन, उर्मिला धमोनिया, सोनम वाल्मिकि, अमर सिंह, भवानी सिंह, मोहनलाल, डॉ. वेदवाल वजीरपुर, भरती जाटव, पूर्व पार्षद वेदप्रकाश सोनवाल, लेखराज, एडवोकेट अनिल दुबे आदि मौजूद थे।
ज्ञापन में यह हैं मांगे
दलित समाज की ओर से राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन कृष्णा वाल्मिकि के हत्यारों पर फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाने और फांसी की सजा देने, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की है। साथ ही हत्या के आरोपियों को आदतन अपराधी बताते हुए उनकी सम्पत्ति को कुर्क करने की मांग भी शामिल हैं।