गंगापुर सिटी। कुहू इंटरनेशनल एकेडमी गंगापुर सिटी ने नीट परीक्षा में क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है।
एकेडमी इंचार्ज हिमांशु शर्मा ने बताया कि कुहू इंटरनेशनल एकेडमी में टारगेट में तैयारी करने वाले 11 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा दी थी, जिसमें से 5 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। सफल विद्यार्थियों में किशन पुत्र जोगाराम ने 685 अंक, रचना खटाना पुत्री शिव चरण गुर्जर ने 680 अंक, अरविन्द प्रजापत पुत्र दाम राज प्रजापत ने 670 अंक, हितार्थ जैन पुत्र प्रकाश चंद्र ने 670 अंक तथा चेतना मीना पुत्री ओम प्रकाश मीना ने 604 अंक प्राप्त किए हैं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कुहू इंटरनेशनल एकेडमी ने नीट और आई. आई. टी. में अनेक सलेक्शन दिए हैं। एकेडमी इंचार्ज ने बताया कि कुहू इंटरनेशनल एकेडमी में प्रवेश लेने पर कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नीट में सलेक्शन होने तक कुहू इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा टारगेट बैच में निशुल्क तैयारी कराई जाएगी। साथ ही कुहू इंटरनेशनल एकेडमी में नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को नीट परीक्षा 2025 में 650 से अधिक अंक लाने पर 51 हजार रुपएका नकद पुरस्कार प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया जाएगा।