
गंगापुर सिटी। कुहू इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल द्वारा विजय लक्ष्मी ऑडिटोरियम में रविवार, 28 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से डांडिया एवं गरबा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों एवं शहरवासियों की कला और उत्साह को मंच प्रदान करने का एक सुनहरा अवसर होगी।
प्रधानाचार्य डॉ मिथलेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में तीन प्रकार की प्रतियोगिताएँ होंगी –सिंगल डांस , युगल डांस और ग्रुप डांस । प्रतिभागी अपनी-अपनी शैली और कला का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन समिति ने प्रतिभागियों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रदर्शन के गाने कार्यक्रम से कम से कम एक घंटे पूर्व जमा करवा दें और अपने डांडिया साथ लेकर आएं।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सांस्कृतिक जुड़ाव और कलात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल प्रतिभाओं को पहचान दिलाना है, बल्कि सभी प्रतिभागियों को उत्सव का यादगार अनुभव प्रदान करना भी है।
इस प्रतियोगिता में केवल बच्चियां और महिलाएं भाग ले सकेंगी। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 9549108994 पर कॉल करें।
