कुहू स्कूल सैकण्डरी परीक्षा परिणाम में भी रहा सर्वश्रेष्ठ

छात्रा देवांशी गौत्तम ने प्राप्त किये 98.33 प्रतिशत अंक
GANGAPUR CITY.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया गया, जिसमें कुहू इंटरनेशनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल नसिया कॉलोनी की छात्रा देवांशी गौतम ने सर्वश्रेष्ठ 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है।
विद्यालय से 95 प्रतिशत से ऊपर 12 विद्यार्थी और 90 प्रतिशत से ऊपर 33 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। सभी सफल विद्यार्थियों का विद्यालय की प्रधानाचार्य मिथलेश शर्मा ने मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। सफल विद्यार्थियों में देवांशी गौतम ने 98.33 प्रतिशत, गौरव शर्मा 96.67 प्रतिशत, लक्की सुमन 96.67 प्रतिशत, मोहित उपाध्याय 96ण्5 प्रतिशत, आन्या शर्मा 96.17 प्रतिशत, धीरज कुमार सैनी 96 प्रतिशत, अंकित गुर्जर 95.50 प्रतिशत, मयंक कुमार 95.50 प्रतिशत, जीवन मीणा 95.33 प्रतिशत, प्रिया प्रजापत 95.33 प्रतिशत, आदित्य कुमार 95 प्रतिशत, मनीष वर्मा 95 प्रतिशत, मनीष कुमार प्रजापत 94.83 प्रतिशत, जगपाल सैनी 94.17 प्रतिशत, पिंटू मीना 94.17 प्रतिशत, अंकित 94 प्रतिशत, मयंक कुमार 94 प्रतिशत, गौरव कुमार सैनी 93.50 प्रतिशत, सलोनी मीना 93 प्रतिशत, सोयल मीना 93 प्रतिशत, देवांशु गुर्जर 91.67 प्रतिशत, गणेश गुर्जर 91.67 प्रतिशत, पवन कुमार मीणा 91.67 प्रतिशत, रिया शर्मा 91.67 प्रतिशत, उमेश शर्मा 91.5 प्रतिशत, तानिया जारेडा 91.17 प्रतिशत, खुशबू सोनी 91 प्रतिशत, प्राची वर्मा 91 प्रतिशत, आर्यन गुर्जर 90.50 प्रतिशत, कार्तिक 90.50 प्रतिशत, आशीष कुमार 90 प्रतिशत, अनिरुद्ध डोई 90 प्रतिशत, हिमांशु मीना 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मिथलेश शर्मा द्वारा सभी मेधावी छात्र एवं छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई एवं उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है ।