
राजस्थान. बाड़ी जिला चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन संघ ने गुरुवार को निजीकरण के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्यस्थल पर प्रदर्शन किया। संघ का आरोप है कि राज्य सरकार उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर पाराशर ने बताया कि 10 दिन पहले जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते सभी लैब टेक्नीशियन तीन दिन तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।
Read More : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
संघ के पदाधिकारी जयंत अरेला और महामंत्री पुनीत जिंदल ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर राज्यभर के लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर जा सकते हैं।
लैब टेक्नीशियन संघ का कहना है कि सरकारी लैबों के निजीकरण से न केवल कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आएगा, बल्कि आमजन को भी गुणवत्तापूर्ण और सुलभ जांच सेवाओं से वंचित होना पड़ेगा।