किसी हाल में नहीं आने दी जाएगी ऑक्सीजन की कमी- विधायक रामकेश मीना

गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना ने मंगलवार को प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। विधायक ने स्वास्थ्य संसाधनों एवं सुविधाओं को लेकर डॉक्टर्स एवं नर्सिंग कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक रामकेश मीना इस कोरोना माहमारी में विधानसभा क्षेत्र में लगातार नजर रखकर क्षेत्र की जनता से जुड़े हुए हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश देहात ने बताया कि कोरोना काल में विधायक मीना लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं। राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता से कोविड-19 के मरीजों एवं अन्य भर्ती मरीजों का हाल जाना। विधायक मीना के अथक प्रयासों से राज्य सरकार ने गंगापुर सिटी राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी, जिसमें जल्द ही प्रतिदिन 100 सिलेण्डर की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा, जिसके कार्यादेश जारी हो चुके हैं। साथ ही एक अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट के लिए उचित स्थान का निरीक्षण किया, जिससे गंगापुर क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही 125 किलोवॉट का बड़ा जनरेटर सेट की भी सौगात राजकीय चिकित्सालय को मिली है, जिससे अस्पताल में बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से सुचारू रहेगी। विधायक के प्रयासों से गंगापुर राजकीय चिकित्सालय में वर्षों से बन्द पड़ी उपभोक्ता भण्डार की दुकानों के ताले खुलवाकर अस्पताल प्रशासन के सुपुर्द किया गया है।

READ MORE: Covid19 IN Rajasthan: प्रदेश में कहर बनी कोरोना की लहर, 14 महीने में 6,934 लोगों की गई जान

विधायक मीना ने पीएमओ, डॉक्टर्स व नर्सिंगकर्मियों से मरीजों के हालचाल जानकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायक मीना ने कहा कि मरीजों व मरीजों के साथ आने वाले अटेण्डर्स को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। अस्पताल में दवाईयों व स्वास्थ्य उपकरणों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार व विधायक कोटे से मेडिकल सेवाओं के लिए सभी आवश्यक जरूरतों को पूरा किया जाएगा। हमें और आप सबके सहयोग से इस करोना माहमारी की जंग को अवश्य जीतना है।
बीसीएमएचओ बत्तीलाल मीना से भी ग्रामीण क्षेत्रों की पीएचसी व सीएचसी में स्वास्थ्य सम्बन्धित सुविधाओं की जानकारी लेकर ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर की सुविधा पर्याप्त करने के निर्देश दिए, जिसमें सीएचसी वजीरपुर, सीएचसी खण्डीप, पीलौदा में एवं पीएचसी अमरगढ़ चौकी व तलावड़ा में ऑक्सीजन सिलेण्डर व कन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा मिल सकेगी। खांसी, बुखार व जुकाम के मरीजों का सर्वे करवाकर दवाईयों की किट वितरित करने के निर्देश भी बीसीएमएचओ को दिए।

READ MORE: Cyclone Tauktae Update: तूफान की तबाही से महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में 23 की मौत, राजस्थान की तरफ बढ़ा चक्रवात

क्षेत्र के भामाशाहों एवं ग्रामीण युवाओं के सहयोग से गांवों के अस्पताल में स्वास्थ्य सम्बन्धित उपकरण दिए जा रहे हैं जो कि एक सराहनीय कार्य है। गंगापुर सेवा समिति के माध्यम से भी प्रतिदिन जरूरतमन्द लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। गंगापुर सेवा समिति द्वारा लगातार एक वर्ष से कोविड से प्रभावित लोगों एवं जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्य किये जा रहे हैं।
साथ ही विधायक मीना ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस माहमारी में अनावश्यक रूप से बाहर न घूमें। जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। मुंह पर मास्क लगाकर रखें। एक-दूसरे के बीच उचित दूरी बनाकर रखें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोते रहें। कोरोना के लक्षण नजर आने पर अपनी जांच कराएं, जिससे आप व आपका परिवार सुरक्षित हो सके।
विधायक के साथ एडीएम नवरतन कोली, पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. आरसी मीना, डॉ. अकरम खान, डॉ. भूरसिंह मीना, डॉ. आर.के. मीना, नर्सिंग अधीक्षक खेमराज मंगल आदि स्टाफ व कर्मचारी थे।