जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन, माता वैष्णो देवी यात्रा रोक

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात को बिगाड़ दिया है। इसी बीच माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास खबर सामने आई है। माता वैष्णो देवी मंदिर यात्रा मार्ग पर इंद्रप्रस्थ के पास भूस्खलन हुआ है।

राहत कार्य अभी भी जारी है और स्थानीय प्रशासन तथा आपदा प्रबंधन टीम मौके पर कार्य कर रहे हैं। इस दौरान बेहद ही रूह कंपा देने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं। घटना के दौरान कई लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है।

Read More : Google Pixel 10 सीरीज में WhatsApp कॉलिंग के लिए सैटेलाइट सपोर्ट

भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने माता वैष्णो देवी यात्रा को अगले आदेश तक रोक दिया है। श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।