Budget 2026 से पहले लार्ज कैप में निवेश का सही समय

साल 2026 की शुरुआत के साथ ही भारतीय शेयर बाजार में एक नई मजबूती देखने को मिल रही है। 2025 के दौरान रही अस्थिरता के बाद अब बाजार का वैल्यूएशन निवेशकों के लिए आकर्षक स्तर पर पहुंच चुका है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनियों की कमाई को लेकर अब यथार्थवादी उम्मीदें बन रही हैं और भारत की मजबूत आर्थिक बुनियाद बाजार को सहारा दे रही है। वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद घरेलू मैक्रो फंडामेंटल्स निवेशकों का भरोसा मजबूत कर रहे हैं।

आगामी केंद्रीय बजट 2026 को लेकर बाजार में काफी सकारात्मक माहौल है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और एमएसएमई सेक्टर पर फोकस बनाए रखेगी। राजकोषीय अनुशासन, जीएसटी में संभावित राहत और टैक्स सुधार जैसे कदम बाजार में लिक्विडिटी बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स पर स्पष्टता निवेशकों के लिए बड़ा भरोसेमंद संकेत साबित हो सकती है।

मौजूदा हालात में लार्ज कैप शेयर निवेश के लिहाज से सबसे सुरक्षित विकल्प बनकर उभरे हैं। मिड और स्मॉल कैप के मुकाबले लार्ज कैप कंपनियों की बैलेंस शीट मजबूत है, कैश फ्लो स्थिर है और कॉरपोरेट गवर्नेंस बेहतर है। जानकारों का मानना है कि अगले 6 से 8 महीनों में ये शेयर स्थिर लेकिन मजबूत रिटर्न दे सकते हैं।

2026 का साल घरेलू खपत आधारित विकास का माना जा रहा है। महंगाई पर नियंत्रण और ब्याज दरों में संभावित कटौती से बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर को सीधा लाभ मिल सकता है। ऐसे में निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों पर फोकस करना चाहिए।