सवाई माधोपुर। भरतपुर मंडल स्तरीय द्वितीय वेतन श्रृखंला एवं समकक्ष स्तर की वरिष्ठता सूचियों में नामांकन, विलोपन, योग्यता अभिवृद्धि एवं अन्य संशोधन हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है।
माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) घनश्याम बैरवा ने बताया कि पूर्व में प्रकाशित वरिष्ठता सूचियों में योग्यता अभिवृद्धि हेतु 6 माह से पूर्व अर्जित योग्यता अभिवृद्धि के मामले में एक ओर अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इसके पश्चात 6 माह से अधिक पुराने योग्यता अभिवृद्धि के प्रकरणों पर विचार नहीं किया जावेगा एवं शिक्षक पदोन्नति से वंचित रह सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय के अधीन विद्यालयों में कार्यरत कोई द्वितीय श्रेणी अध्यापक एवं समकक्ष स्तर का कार्मिक डीपीसी वर्ष 2021-22 हेतु द्वितीय वेतन श्रृंखला से उच्च पदों पर पदोन्नति हेतु अर्जित योग्यता जुडवाने बाबत आवेदन करने से यदि वंचित है तो निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन मय दस्तावेज संबंधित पीईईओ/संस्था प्रधान से अग्रेषित करवाकर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) कार्यालय में 20 फरवरी तक प्रेषित करें।
कलेक्टर 5 फरवरी को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन 5 फरवरी को सुबह 11 बजे सभी राजस्व अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेंगे।
एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को गत बैठक मे जिला कलेक्टर द्वारा दिये निर्देशों की पालना रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
बीस सूत्री कार्यक्रम द्वितीय जिला स्तरीय समिति की बैठक 18 फरवरी को
सवाई माधोपुर। 20 सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 18 फरवरी को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।