मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2.40 करोड रूपये लागत के राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के भवन का वीसी के माध्यम से शिलान्यास किया

राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास, सवाईमाधोपुर के भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।

सवाईमाधोपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वीसी के माध्यम से राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास, सवाईमाधोपुर के भवन का शिलान्यास किया। 50 बेड के इस छात्रावास के लिये 2 करोड 40 लाख रूपये का बजट जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इस कार्यक्रम में 18.75 करोड रूपये लागत के 8 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 3.80 करोड रूपये लागत के 2 विकास कार्यों का वीसी के माध्यम से शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा उपलब्धियों को दर्शाती पुस्तिका और ब्रोशर का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा मदरसा बोर्ड को वैधानिक दर्जा देने, अल्पसंख्यक वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिये छात्रावास, आवासीय विद्यालयों की संख्या बढा कर शिक्षा का प्रसार करने, इस वर्ग के विद्यार्थियों, उद्यमियों को ऋण देने की प्रक्रिया सरल करने समेत अन्य उपलब्धियों के बारे में समझाया तथा कहा कि आज के जमाने में किसी भी जाति, धर्म का व्यक्ति हो, शिक्षा उसके तथा समाज के विकास की पहली शर्त है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना से सजग रहने पर जोर दिया तथा बताया कि राज्य की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण यहॉं कोरोना मृत्यु दर काफी कम है लेकिन हम सब का लक्ष्य होना चाहिये कि लापरवाही के कारण एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित न हो।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना के बावजूद राज्य सरकार ने विकास कार्यों की गति कम नहीं होने दी है।
अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विकास विभाग के मंत्री शाले मौहम्मद ने बताया कि वक्फ की सभी सम्पत्तियों का डिजिटाइजेशन कर दिया गया है। अब इनकी जीपीएस टैगिंग की जा रही है। उन्होंने अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिये राज्य सरकार द्वारा उठाये कदमों की जानकारी दी।
विभाग की राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, प्रधान सचिव श्रीमती अपर्णा अरोडा ने भी विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, वित्त विभाग के एसीएस निरंजन आर्य, मुख्यमंत्री महोदय के प्रधान सचिव कुलदीप रांका, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अखिल अरोडा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीसी के माध्यम से सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार समेत सम्बंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से वीसी के माध्यम से कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, एडीएम बी.एस. पंवार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान, कार्यक्रम अधिकारी नफीस खान, बालिका छात्रावास की निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी डीके फुलवारिया, अनिल जैन, सराउद्दीन, अली मौहम्मद, मिश्रीलाल भी उपस्थित रहे।