विधायक ने किया पुलिस प्रशासन का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान

गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना एवं गंगापुर सेवा समिति द्वारा थाना पीलौदा, थाना वजीरपुर, विधानसभा क्षेत्र व जिले की सीमा मैड़ी पर तैनात कोरोना योद्धा एवं पुलिस के अधिकारी व समस्त स्टाफ का विधायक रामकेश मीना ने ट्रॉली बैग, गमछा, मास्क, सेनेटाइजर भेंट कर व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया।
विधायक रामकेश मीना ने कहा कि करीब 68 दिन से इस कोरोना माहमारी के समय लगे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान रात-दिन अपनी ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं का हृदय से धन्यवाद है। पुलिस प्रशासन अपने परिवार से अलग रहकर लॉकडाउन की पालना कराते रहे। लॉकडाउन के दौरान बहुत ही कठिन परिस्थितियों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने माकूल व्यवस्था बनाये रखी एवं आमजन में भी पुलिस प्रशासन ने विश्वास बनाए रखा और आमजन को समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखी। आम जन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी। पुलिस प्रशासन के सहयोग से ही कोरोना माहमारी गंगापुर क्षेत्र में ज्यादा पैर नहीं पसार पाई। इस कोरोना बीमारी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी जान की परवाह न करते हुए सभी जगहों पर लोगों को लॉकडाउन का बखूबी पालन कराया और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने दी। क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू के दौरान जब लोग दिन-और रात में अपने घरों में रहे तब भी पुलिस द्वारा परिवार से दूर रहकर, इस कोरोना माहमारी में गंगापुर सिटी क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से सेवा कार्य करके ऐतिहासिक कार्य किया है उसके लिए पूरे गंगापुर की आम जनता पुलिस प्रशासन की आभारी है एवं समस्त पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।
इस दौरान पीलौदा थाने पर थाना इंचार्ज राकेश यादव ने विधायक रामकेश मीना को थाना पीलौदा में भवन के अभाव से अवगत कराकर कहा कि थाना भवन में जो बैरक बनी हुई है वह आधी-अधूरी है, पर्याप्त बैरक की व्यवस्था नहीं है। थाने में फर्नीचर का अभाव है। इस पर विधायक रामकेश मीना ने तत्काल थानाधिकारी को एस्टीमेट बनाकर देने को कहा जिससे विधायक कोटे से राशि स्वीकृत कराकर सभी कार्य पूर्ण कराये जाएंगे। साथ ही गंगापुर सेवा समिति के सहयोग से सेवा समिति के अध्यक्ष विधायक मीना ने सलाह-मशविरा करके 1 लाख रुपए सेवा समिति की ओर से पीलौदा थाने की सुविधा हेतु फर्नीचर खरीदने के लिए दिए। थाना पीलौदा में पीने की पानी की समस्या से थानाधिकारी ने अवगत कराया, जिस पर विधायक मीना ने तत्काल एक्सईएन पीएचडी रामकेश मीना को निर्देश देते हुए थाने में पीने के पानी की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए, जिससे थाने में आने वाले फरियादी व पुलिस स्टाफ को पीने का पानी उपलब्ध हो सके।
साथ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना, एएसपी हिमांशु शर्मा, तहसीलदार वजीरपुर महेन्द्र मीना, एक्सईएन पीएचडी रामकेश मीना, पीलौदा थानाधिकारी राकेश यादव, थानाधिकारी वजीरपुर शक्तिसिंह, पुलिस के समस्त स्टॉफ, बीसीओ महेश मीना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ओमप्रकाश धर्मकांटा, हनुमान लोहे वाले, विजय ठाकुरिया, कैलाश मीना (रिटायर आई.बी.), वैद्य कालूराम मीना, मैड़ी सरपंच हरि मीना, रामहरि मीना, रामदयाल गुप्ता, अदील अहमद, डॉ. अखलाक, मुबीन ठेकेदार, शिम्भूदयाल गुप्ता एवं गांवों के पंच-पटेल उपस्थित थे।