लॉयंस क्लब गंगापुरसिटी की नई शाखा ‘सार्थक’ का हुआ गठन

डॉ. मुकेश अध्यक्ष, ललित सचिव व वासुदेव बने कोषाध्यक्ष

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब की नई शाखा सार्थक की पहली बैठक शनिवार शाम ललित कुमार शर्मा के निजी संस्थान पर रखी गई। बैठक में लायन्स क्लब गरिमा से आशीष शर्मा गेस्ट ऑफ़ द इवेंट के रूप में मौजूद थे।
आशीष शर्मा ने सर्वप्रथम लॉयन्स क्लब के उद्देश्य व विभिन्न दायित्वों की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
अध्यक्ष पद पर डॉ. मुकेश चंद गर्ग, सचिव ललित कुमार शर्मा व कोषाध्यक्ष पद पर वासुदेव बंसल को सर्वसम्मति से चुना गया। सभी उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाकर व फूल माला पहनाकर तीनों पदाधिकारियों का स्वागत-सत्कार किया। इसके बाद शेष रही कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें वीरेंद्र आर्य को क्लब प्रशासक, राजेश मंगल सह कोषाध्यक्ष, पवन गुप्ता क्लब मेम्बरशिप चेयरपर्सन, डॉ. आशीष गोयल उपाध्यक्ष प्रथम, मयंक शर्मा सह सचिव तथा पवन गुप्ता को क्लब मेम्बरशिप चेयरपर्सन बनाया गया।
इसी प्रकार डॉ. संतोष भंडारी को क्लब सर्विस चेयरपर्सन, अनिल गोयल क्लब सर्विस को-चेयरपर्सन, लॉयन उमेश चीफ एमओसी, अनुराग गुप्ता क्लब एल सी आई एफ चेयरपर्सन, डॉ. अनिल टोडवाल उपाध्यक्ष द्वितीय, भूपेश गर्ग क्लब मार्केटिंग चेयरपर्सन, अंजू शर्मा क्लब टेल टेमर, रेनु आर्य टेल ट्विस्टर, डॉ. एम. एम. गुप्ता उपाध्यक्ष तृतीय, रेखा गर्ग क्लब मार्केटिंग को-चेयरपर्सन, स्वाती शर्मा क्लब प्रवक्ता, डॉ. समीर विश्वास क्लब सर्विस को-चेयरपर्सन बनाया गया है।
सभी चुने हुए पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया।
इस अवसर पर क्लब में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
क्लब सचिव लॉयन ललित शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही क्लब का शपथ ग्रहण समारोह रखा जाएगा, जिसमें क्लब के सभी सदस्य सपरिवार तथा क्लब के डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
लॉयन्स क्लब गरिमा के सदस्य मुकेश राजाराम मीना और विनोद गुप्ता ने भी नई शाखा सार्थक के सभी पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने अपना सहयोग और मार्गदर्शन लगातार देने का भी वायदा किया।