
जयपुर रोड स्थित सीपी हॉस्पिटल और करौली रोड के श्री कृष्णा हॉस्पिटल में होगा निःशुल्क नेत्र उपचार व मोतियाबिंद ऑपरेशन
गंगापुर सिटी। लायंस क्लब गंगापुर सिटी गरिमा द्वारा आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का पुनः आगाज 13 सितम्बर से होने जा रहा है। इसकी घोषणा क्लब की बैठक में की गई।
क्लब अध्यक्ष MJF लायन पंकज मंगलम ने बताया कि यह शिविर जयपुर रोड स्थित सीपी हॉस्पिटल में पुनः प्रारंभ होगा। इसके लिए निदेशक मंडल की सहमति से लायन मुकेश राजाराम मीना को शिविर का समन्वयक नियुक्त किया गया है।
शिविर में हर शनिवार सुबह 9 से 12 बजे तक नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी। मोतियाबिंद से पीड़ित रोगियों का उसी दिन निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया जाएगा।
इसी प्रकार प्रत्येक रविवार को करौली रोड स्थित श्री कृष्णा हॉस्पिटल में भी निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में तकनीकी सहयोग श्री श्याम पैरामेडिकल संस्थान, दौसा की टीम द्वारा दिया जाएगा।
क्लब सचिव लायन वीरेंद्र आर्य ने जानकारी दी कि अब तक लायंस क्लब गरिमा द्वारा पिछले 7 वर्षों में 178 निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,565 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन और लैंस प्रत्यारोपण निःशुल्क करवाए जा चुके हैं।
