लॉयंस क्लब गरिमा ने 3 हजार निशुल्क मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन करवाकर स्थापित किया नया कीर्तिमान

गंगापुर सिटी। जरूरतमंद व असहाय लोगों के लिए इस युग में जहां बेटा अपने बूढ़े मां-बाप को घर से निकाल देता है, उस समय एक जरूरतमंद को आंख देना बड़ा पुण्य का काम है। इस पुण्य के काम का बीड़ा उठाया गंगापुर सिटी के लॉयन्स क्लब गरिमा ने। जो एक आदर्श बेटे के रूप में उजागर हुआ है।
लॉयंस क्लब गरिमा (LIONS CLUB GARIMA) ने श्री श्याम आई हॉस्पिटल दौसा के सहयोग से अपने इस 51वे कैंप में 3000 से ज्यादा निशुल्क मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन करवाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
क्लब अध्यक्ष मनीष सागवान ने बताया कि लॉयंस क्लब गरिमा के द्वारा प्रत्येक शनिवार को नि:शुल्क आई कैंप क्लब द्वारा विगत 2 वर्षों से लगाया जा रहा है, जोकि पुराने सीपी हॉस्पिटल, हॉस्पिटल रोड पर यथावत रूप से चल रहा है। कैंप में अब तक क्लब द्वारा 3066 सफल नि:शुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जा चुके हैं और क्लब आगे भी इस कड़ी में आगे बढ़ता रहेगा और जरूरतमंदों के लिए सदा तत्पर रहेगा।

READ MORE: सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…01.02.2022

क्लब सचिव सचिन बंसल ने बताया कि क्लब ने पिछले 2 वर्षों से नेत्र कैंप का बीड़ा उठा रखा है। क्लब द्वारा प्रथम कैंप 22 फरवरी 2019 को लगाया गया था, जिसमें क्लब द्वारा एक ही दिन में 337 निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए थे, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उसी समय से क्लब ने गंगापुर सिटी क्षेत्र से मोतियाबिंद का मूल नष्ट करने का फैसला किया। उसी कड़ी में आगे बढ़ते गए। क्लब द्वारा यह 51वां कैंप था, जिसमें 105 लोगों की आंखों की जांच करके उनमें से 75 लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। साथ ही सभी की डायबिटीज, ब्लड ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इसके पश्चात 72 लोगों का सफल मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।
क्लब के प्रशासक कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर) ने बताया कि क्लब द्वारा नेत्र कैंप के महाकुंभ में क्लब जो कीर्तिमान हासिल कर रहा है, वह सभी सदस्यों के द्वारा की गई मेहनत व प्रयास का नतीजा है, जिससे अब तक क्लब 3 हजार नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन का आंकड़ा पार कर चुका है। इस महाकुंभ में सर्व समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल रहा है। क्लब द्वारा आगे भी प्रत्येक शनिवार को यह कैंप निरंतर रूप से चलता रहेगा।
इस महाकुंभ को सफल बनाने के लिए क्लब के अध्यक्ष मनीष सागवान, सचिव सचिन बंसल, क्लब प्रशासक कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर), क्लब चार्टर सौरभ बरडिय़ा, शिविर समन्वयक मुकेश राजाराम मीना, क्लब ेकोषाध्यक्ष सोमव्रत अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, आशीष शर्मा आदि लोग मौजूद थे।