लायंस क्लब गरिमा का ‘कृष्ण भोग’ – 211 बालिकाओं के लिए प्रेम, प्रेरणा और सम्मान का उत्सव

गंगापुर सिटी. लायंस क्लब गरिमा ने आज अपने सेवा-संस्कार और मानवीय मूल्यों का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्याण जी गेट में ‘कृष्ण भोग कार्यक्रम’ का आयोजन किया। यह आयोजन न केवल स्वादिष्ट भोजन का प्रसाद था, बल्कि इसमें स्नेह, प्रोत्साहन और सम्मान की भावना भी समाहित थी।

कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब के सभी सदस्यों ने विद्यालय में अध्ययनरत 211 बालिकाओं को अपने हाथों से प्रेमपूर्वक परोसकर भोजन करवाया। भोजन के उपरांत प्रत्येक बालिका के माथे पर तिलक कर उन्हें आकर्षक उपहार भेंट किए गए। माह अगस्त में जिन बालिकाओं का जन्मदिन आता है, उनके लिए विशेष रूप से जन्मदिन का केक कटवाया गया, जिससे विद्यालय परिसर उत्सव और उमंग से भर उठा।

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमान प्रसाद गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनका स्वागत लायंस क्लब गरिमा एवं विद्यालय परिवार द्वारा पारंपरिक साफा-माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने इस आयोजन को “अभूतपूर्व और अनुकरणीय” बताते हुए विद्यालय में क्लब द्वारा वर्षों से किए जा रहे सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में भी व्यक्तिगत स्तर पर हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। लायंस क्लब गरिमा का यह आयोजन यह साबित करता है कि सेवा केवल सहायता नहीं, बल्कि प्रेम, सम्मान और प्रेरणा का संगम है। यही वह ऊर्जा है, जो समाज में परिवर्तन और मुस्कान दोनों लाती है।

लायंस क्लब गरिमा ने शिक्षा को प्रोत्साहन देने के अपने संकल्प के तहत गत शैक्षणिक सत्र में 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं सोनिया वर्मा एवं मनीषा गुर्जर को विशेष प्रोत्साहन स्वरूप हवाई यात्रा के टिकट प्रदान किए। यह यात्रा 18 अगस्त को दिल्ली से जयपुर हवाई जहाज द्वारा सम्पन्न होगी, जो इन प्रतिभाशाली बालिकाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र मीना ने विद्यालय परिवार की ओर से लायंस क्लब गरिमा के सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं।

इस सेवा कार्य में क्लब के अध्यक्ष MJF लायन पंकज मंगलम, सचिव लायन वीरेंद्र आर्य, रेणु आर्य, कोषाध्यक्ष लायन सोमव्रत अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, प्रशासक PMJF लायन डॉ. आशीष कुमार शर्मा, हिना गौत्तम, लायन सौरभ बरड़िया, लायन कृष्ण कुमार गोयल, भावना गोयल, लायन मनीष अग्रवाल, लॉयन मुकेश राजाराम मीना, लॉयन पंकज जैन, लायन ओमप्रकाश अग्रवाल, क्षमा अग्रवाल, लायन सचिन बंसल, सपना बंसल, लायन विनोद खंडेलवाल, पूजा खंडेलवाल, लायन अतुल खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाल, लायन अंकुश सिंघल, सुधा सिंघल, लायन वासुदेव बंसल, लायन मनीष गोयल, लायन लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, रीना अग्रवाल, लायन विश्वनाथ गोयल, निशा गोयल सहित क्लब के सभी सदस्य एवं विद्यालय के स्टाफ सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।