लॉयन्स क्लब की मैराथन दौड़ 1 को, प्रतियोगियों को किया टी-शर्ट व चिप का वितरण

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब की ओर से 1 मार्च को आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ के लिए प्रतियोगियो को शनिवार की दोपहर 12 बजे से शाम 8 बजे तक टी-शर्ट व चिप का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन गहलोत टे्रक्टर्स के प्रबन्धक सी.एल. सैनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लॉयन अनुज शर्मा ने की। कार्यक्रम में प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री लॉयन दिनेश सिंहल पत्रकार, रीजन गेट एडवाईजर राधेश्याम विजयवर्गीय, गेट एडवाईज एम.जे.एफ. लॉयन शिवरतन अग्रवाल, जोन चैयरपर्सन लॉयन दीपिका सिंहल विशिष्ठ अतिथि थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सी.एल. सैनी ने कहा कि लॉयन्स क्लब पीडि़त मानव की सेवा के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी जो कार्य कर रहा है, वह सराहनीय है। क्लब अध्यक्ष लॉयन अनुज शर्मा व उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैराथन टी-शर्ट व चिप वितरण संयोजक लॉयन डॉ. डी.सी. शर्मा ने बताया कि टी-शर्ट व चिप वितरण कार्यक्रम पूर्ण कर लिया गया है, शनिवार तक प्राप्त नहीं करेंगे उन्हें प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक लॉयन अजय सिह्ना ने बताया कि प्रतियोगियो को सुबह 6 बजे उदेई मोड़ स्थित थोक फल सब्जी मण्डी में उपस्थित होना अनिवार्य है। मैराथन दौड़ 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर की रखी गई है। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों को क्लब द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही निर्धारित समय में दौड़ पूर्ण करने पर भी प्रशंसा मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगियों को विधायक रामकेश मीना, अतिरित जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल, उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना, रीजन चैयरपर्सन लॉयन डॉ. रमेश चन्द गुप्ता, जोन चैयरपर्सन लॉयन दीपिका सिंहल, नगर परिषद सभापति संगीता बौहरा द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
प्रतियोगियों के मैराथन दौड़ के दौरान रास्ते में भारत विकास परिषद, श्याम परिवार, दिशा क्रिकेट क्लब आदि सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतियोगियों को एनर्जी डिं्रक्स पिलाकर स्वागत किया जाएगा। समारोह में लॉयन राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एकाउन्टेन्ट, लॉयन विजेन्द्र सिंह गुर्जर, लॉयन महेन्द्र दीक्षित, लॉयन सुरेन्द्र विजयवर्गीय, लॉयन क्लब कोहिनूर की अध्यक्ष गायत्री सिंहल, लॉयन सुरेन्द्र मित्तल, लॉयन संजना मित्तल, लॉयन कैलाश मंगलमï्, लॉयन अरविन्द हुडकी वाले, लॉयन सरोज गर्ग, लॉयन अंकित सिंहल, लॉयन भागीरथ रेंजर, लॉयन डॉ. मुकेश गर्ग, लॉयन रेखा गर्ग, लॉयन दीपक गोयल फर्नीचर वाले, लॉयन सुरेन्द्र गर्ग, उदेई वाले, लॉयन राजीव पल्लीवाल, लॉयन डॉ. निर्मल शर्मा, लॉयन ऋषि उपाध्याय, लॉयन विष्णु अग्रसेन, लॉयन अशोक गुप्ता फर्नीचर वाले आदि सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।