लॉयन्स क्लब की ओर से पुलिस थाने को सैनेटाइज मशीन भेंट की

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब की ओर से कोरोना महामारी में मिर्जापुर स्थित पुलिस थाने में क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. अनुज शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी भरतसिंह एवं स्टाफ को सैनेटाइज मशीन दी गई। इस अवसर पर प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री लॉयन दिनेश सिंहल पत्रकार ने कहा कि लॉयन्स क्लब पीडि़त मानव की सेवा के लिए संकल्पबद्व है।
रीजन एडवाईजर लॉयन शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से क्लब के सदस्यों पर जिम्मेदारी का ज्यादा भार है और सभी सदस्य मिलकर उसे पूर्ण करनें का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस थाने को सैनेटाईज करने के लिए क्लब द्वारा सैनेटाइज मशीन क्लब की ओर से भेंट की गई है। क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. अनुज शर्मा ने वर्ष भर किये गये कार्यों की जानकारी से अवगत कराया।
क्लब सचिव लॉयन दीनदयाल गुप्ता (बैंक वाले) ने क्लब द्वारा 1 जुलाई 2019 से पीडि़त मानव की गई सेवाओं की जानकारी दी। थाना प्रभारी भरतसिंह ने कहा कि लॉयन्स क्लब द्वारा जो सैनेटाईज मशीन दी गई है। इसका उपयोग निश्चित तौर से प्रतिदिन किया जाएगा। इस अवसर पर लॉयन महेन्द्र दीक्षित, लॉयन सतीश प्रेमधर्म कांटा, लॉयन कैलाश मंगलमï्, लॉयन सत्यनारायण गुप्ता, लॉयन वेदप्रकाश शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।