
गंगापुर सिटी। लॉयंस क्लब सार्थक के सभी सदस्यों ने सपरिवार एक विशेष नववर्ष स्नेह मिलन समारोह निजी मैरिज गार्डन में मनाया। यह कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे से रात 9 बजे तक चला।
कार्यक्रम में आउटडोर गेम्स, कपल गेम्स, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गीत-भजन गायन, कविता पाठ और नृत्य जैसी कई गतिविधियां आयोजित की गई।
लॉयंस क्लब सार्थक के सदस्य डॉ. समीर विश्वास और उनकी संत निरंकारी मिशन की टीम द्वारा मासिक पत्रिका का वितरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक भूपेश गर्ग और मुकेश गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठन से किया गया।

आउटडोर गेम्स में संयोजन का दायित्व डॉ. संतोष भंडारी, मधु भंडारी, डॉ. अनिल टोडवाल, स्मिता टोडवाल, डॉ. मुकेश गर्ग और रेखा गर्ग ने संभाला। उन्होंने रसा-कस्सी, राउंडर बॉल, सतोलिया और क्रिकेट जैसे खेलों का संचालन किया।
इनडोर गेम्स में कुछ कपल गेम्स आयोजित किए गए और बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया। इनडोर कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिव्या, पवन गुप्ता और सीमा गर्ग ने किया।
डॉ. मुकेश असीमित ने अपनी स्वरचित कविता वाह भाई वाह…प्रस्तुत की, जिसे खूब सराहा। साक्षी ने गीत की प्रस्तुति दी। मुकेश गुप्ता ने भजन सुनाया। दर्शित और परी ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से 13 जनवरी को लोहड़ी उत्सव मनाने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ. एम.एम. गुप्ता, सचिव आनंद गोयल और कोषाध्यक्ष राजेश मंगल द्वारा कार्यक्रम संयोजकों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
कार्यक्रम में डॉ. रवि गुप्ता, अनुराग गुप्ता, ललित शर्मा, मयंक शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र बंसल, डॉ. प्रियंका बंसल, अंजू गुप्ता, डॉ. राजेश गर्ग, डॉ. के.के. वैष्णव समेत कई सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और आनंद के साथ हुआ।
