लायंस क्लब सार्थक द्वारा ध्यान योग शिविर का सफल आयोजन

सेवांकुर सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य और शांति का संदेश

गंगापुर सिटी। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233E-1 के “सेवांकुर सेवा सप्ताह” के अंतर्गत, जो 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है, लायंस क्लब सार्थक द्वारा आज दिनांक 7 अक्टूबर को नेहरू पार्क में ध्यान योग शिविर का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरपर्सन ललित किशोर के निर्देशन में किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी सदस्यों ने लगभग एक घंटे तक योगाभ्यास किया। इस दौरान प्राणायाम, ध्यान और सूर्य नमस्कार जैसी क्रियाओं के माध्यम से तन और मन को संतुलित करने का अभ्यास कराया गया।

शिविर का समापन सामूहिक रूप से “” के उच्चारण के साथ किया गया, जिससे उपस्थित सदस्यों ने आंतरिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया।

इस अवसर पर रीजन 11 के चेयरपर्सन एडवोकेट विवेक कुमार मीना, ज़ोन चेयरपर्सन आनंद गोयल, सर्विस वीक कोऑर्डिनेटर डॉ. संतोष भंडारी, सह-कोऑर्डिनेटर डॉ. सी.के. सिंघल, लायन सुमित सिरोहिया, लायन डॉ. मुकेश गर्ग, कोषाध्यक्ष भूपेश गर्ग, राजेश मंगल सहित लायंस क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योग और ध्यान को अपनाने का संकल्प लिया। लायंस क्लब सार्थक के इस आयोजन का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और मानसिक संतुलन का महत्व प्रसारित करना है।

सेवांकुर सेवा सप्ताह के अंतर्गत ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा, स्वास्थ्य और सद्भावना की भावना को और बल मिलेगा।