लॉयन्स क्लब सार्थक ने चर्च ग्राउंड में की नि:शुल्क RO जल सेवा शुरू

GANGAPUR CITY. लॉयन्स क्लब सार्थक (LIONS CLUB SARTHAK) ने बुधवार से नि:शुल्क आरओ जल सेवा चर्च ग्राउंड में टंकी के पास शुरू की है। लॉयन्स क्लब सार्थक के सभी सदस्य सुबह 6 बजे इस सेवा के शुभारंभ में मौजूद थे।
लॉयन्स क्लब सार्थक के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गर्ग ने बताया कि चर्च ग्राउंड में शहर से सैंकड़ों लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं। गर्मी में इनके लिए पीने के पानी की विकट समस्या रहती है। चर्च ग्राउंड में भी बड़ी संख्या में बच्चे, बड़े, बूढ़े, विभिन्न खेल-कूद, व्यायाम गतिविधियों में लगे रहते हैं, उन्हें पीने के पानी की समस्या को देखते हुए लॉयन्स क्लब सार्थक ने यह बीड़ा उठाया।
लॉयन्स क्लब के सचिव ललित किशोर ने बताया कि यह जल सेवा जुलाई माह तक रहेगी। जब तक मॉर्निंग वॉकर्स को इसकी जरूरत महसूस रहेगी। जल सेवा का समय सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक रहेगा।
लॉयन्स क्लब कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा ने बताया कि इस व्यवस्था के लिए वित्तीय सहयोग क्लब के ही सदस्यों ने मिलकर उठाया है।
कार्यक्रम के दौरान सार्थक के सदस्य लॉयन डॉ. संतोष भंडारी, डॉ. एम. एम. गुप्ता, आनंद गोयल, राजेश गर्ग, डॉ. समीर विश्वास, डॉ. अनिल टोडवाल, हेमंत अग्रवाल सीए, भूपेश गर्ग ने सभी सुबह भ्रमण करने वाले शहरवासियों को अपने हाथों से जल सेवा प्रदान की।
आयोजन के दौरान डॉ. मुकेश बंसल, डॉ. सत्यवीर डूडी, डॉ. तृप्ति बंसल, सुनील हार्डवेयर, संजय, मनोज बंसल, अनिल दुबे और शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, सभी ने इस सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।