Mahavir Jayanti 2023: भगवान महावीर ने किया नगर भ्रमण, शोभायात्रा में गूंजे भगवान महावीर के जयकारे

मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक रामकेश मीना ने ध्वज दिखा रथ को किया रवाना

प्रमुख मार्गों से निकली शोभायात्रा, भगवान को पालकी व रथ में किया विराजित

गंगापुर सिटी। भगवान महावीर जयन्ती (Bhagwan Mahvir Jayanti) के अवसर पर सोमवार को जैन समाज की ओर से भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। घी वाली गली स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से दिगम्बर जैन समाज की शोभायात्रा को मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक रामकेश मीणा ने ध्वज दिखाकर रवाना किया। विधायक मीना भी शोभायात्रा में शामिल रहे।
इसी प्रकार श्री जैन श्वेताम्बर पल्लीवाल मूर्ति पूजक संघ की शोभायात्रा दोना पत्तल गली स्थित श्री जैन श्वेताम्बर पल्लीवाल मूर्ति पूजक मंदिर से प्रारंभ हुई। बालाजी चौक मंदिर से दोनों शोभायात्रा संयुक्त रूप से आगे बढ़ी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।
इस दौरान भगवान महावीर स्वामी के जयकारे गूंजते रहे। महिलाएं धार्मिक गीत गाती हुई शोभायात्रा में शामिल हुई। वहीं पुरुष श्रद्धालु जैन दुपट्टा धारण किए हुए थे। इससे पहले भगवान को पालकी व रथ में विराजित किया गया।
दिगम्बर जैन समाज की शोभायात्रा के रथ में समाज अध्यक्ष डॉ. एम. पी. जैन तथा श्री जैन श्वेताम्बर पल्लीवाल मूर्ति पूजक संघ के रथ पर अध्यक्ष रितेश पल्लीवाल बतौर सारथी सवार थे। चौपड़, खारी बाजार, देवी स्टोर चौराहा, व्यापार मंडल हॉस्पिटल, पुरानी अनाज मंडी, फव्वारा चौक होते हुए शोभायात्राएं वापस मंदिर लौटी।
इस दौरान एडीएम नवरत्न कोली, एएसपी प्रकाशचंद, पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला, कोतवाली थाना प्रभारी करणसिंह राठौड़ व पुलिस जाप्ता यात्रा के साथ चल रहा था।
इससे पहले सुबह प्रभात फेरी निकाली गई व झंडारोहण किया गया। शोभायात्रा में श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन प्रबंधकारिणी कमेटी महामंत्री अरिहंत बोहरा, पूर्व अध्यक्ष सुभाष पांड्या, पूर्व महामंत्री नरेन्द्र गंगवाल, निर्मल पांड्या, विकास जैन, महावीर गोधा, महावीर सौगानी, प्रवीण गंगवाल, महिला कमेटी से ऊषा सेठी, मोनिका जैन, ललिता गंगवाल, मनोरमा पांड्या तथा श्री जैन श्वेताम्बर पल्लीवाल मूर्ति पूजक संघ महामंत्री सुमत जैन, उपाध्यक्ष विजय जैन, कोषाध्यक्ष भगवान सहाय जैन, अरविन्द जैन, भारत जैन, महावीर प्रसाद जैन, विमल जैन, महिला संगठन से रितु, रीना पल्लीवाल, रेखा, सुमन जैन, अंकिता सहित बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु शामिल थे।