
दौसा। शुक्रवार को दौसा कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025-26 के तहत जिला स्तरीय लॉटरी निकाली गई। कलेक्टर देवेन्द्र कुमार और देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त रतनलाल योगी की मौजूदगी में आयोजित इस प्रक्रिया में 1184 यात्रियों को ट्रेन से और 142 यात्रियों को हवाई यात्रा से तीर्थ दर्शन का अवसर मिला।
🚆✈️ योजना के मुख्य बिंदु
- कुल आवेदन: दौसा जिले से 2013 आवेदन के जरिए 3344 लोगों ने पंजीकरण कराया
- चयनित यात्री: 1184 ट्रेन से, 142 हवाई मार्ग से
- प्रदेश स्तर पर चयन:
- 21,405 वरिष्ठजन ट्रेन से
- 2,569 वरिष्ठजन हवाई यात्रा से
- हवाई यात्रा स्थल: पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडु (नेपाल)
- ट्रेन यात्रा स्थल: देशभर के 30+ प्रमुख तीर्थस्थल
Read More : महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर केस दर्ज, अमित शाह को लेकर की अभद्र टिप्पणी
🛕 प्रमुख तीर्थस्थल जहां होंगे दर्शन
हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, सारनाथ, मथुरा, वृंदावन, द्वारका, सोमनाथ, तिरुपति, कामख्या, गंगासागर, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, वैष्णोदेवी, अमृतसर, गोवा, उज्जैन, ओंकारेश्वर, त्रयंबकेश्वर, एलोरा, पटना साहिब, श्री हजूर साहिब नांदेड़ सहित अन्य स्थलों पर दर्शन होंगे।