कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गंगानगर शुगर मिल्स ने की उच्च गुणवत्ता के हैंड सेनेटाईजर्स की कीमतों में कमी
जयपुर। राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड द्वारा WHO की गाइडलाइन के अनुसार उच्च गुणवत्ता के हैंड सैनेटाईजर्स का निर्माण किया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार गंगानगर शुगर मिल्स ने कोरोना वायरस के संक्रमण काल में आमजन को राहत देते हुए इन उच्च गुणवत्ता के हैंड सैनेटाईजर्स की कीमतों में कमी की गई है।
राज. स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के महाप्रबंधक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निप्स 180 मिलीलीटर हैंड सेनेटाईजर अब 25 रुपए, निप्स 180 मिली लीटर विद फ्लिप कैप 30 रुपये में मिलेंगे तथा निप्स 100 मिली लीटर अब 25 रुपए तथा निप्स 200 मिली लीटर हैंड सेनेटाईजर अब 45 रुपये में आम जनता को मिल सकेगा।
इसी प्रकार निप्स 200 मिली लीटर हैंड सेनेटाईजर विद पम्प अब 70 रुपये, निप्स 500 मिली लीटर 80 रुपये में और पम्प के साथ 110 रुपये में, निप्स 1000 मिली लीटर 135 रुपये तथा पम्प के साथ 165 रुपये मेें, 2000 मिली लीटर 310 रुपये में तथा 5000 मिली लीटर हैंड सेनेटाइजर्स अब 660 रुपए में आम जनता के लिए सुलभ होंगे। यह सैनेटाईजर्स RSGSM, RSBCL व राज. राज्य सरकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड के सभी गोदामों तथा दुकानों एवं RSGSM द्वारा नेहरु सहकार भवन के भूतल पर संचालित रिटेल शॉप पर सभी क्रेताओं को रियायती दरों पर उपलब्ध होंगे।