सवाई माधोपुर। निजी स्कूलों के राज्य स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले अभिभावक संघ एवं शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा का महाकुंभ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी निजी स्कूल संचालक, गणमान्य अभिभावक एवं निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा थे। अध्यक्षता स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने की। मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य लोकेंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।
जिला महामंत्री दिलीप शर्मा एवं जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले 17 माह से निजी स्कूलों पर ताले लटके हुए। आरटीई की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है । बिना टीसी सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिया जा रहा है एवं सरकारी स्कूल के बच्चों को सभी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है । निजी स्कूलों को खत्म किया जा रहा है । स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले सरकार को एहसास कराने के लिए महाकुंभ का आयोजन किया गया । राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने स्कूल शिक्षा परिवार का 6 सूत्रीय ज्ञापन स्वीकार किया एवं स्कूल शिक्षा परिवार के लिए आवाज बुलंद करने का आश्वासन दिया। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि शिक्षा देना ही पुनीत कार्य है। निजी स्कूल बच्चों को शिक्षित करके सरकार के बहुत बड़े भार को कम कर रहे हैं। जहां सरकार एक बच्चे पर 17000 रुपए सालाना खर्च करती है, वहीं निजी स्कूलों में बच्चा 3000 से लेकर 5000 तक की राशि में शिक्षित होकर देश का नागरिक बनता है। सरकार द्वारा ऐसे विद्यालयों को बढ़ावा देने के बजाय उन को खत्म करने का शर्मनाक प्रयास किया जा रहा है जो निंदनीय है।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि सरकार से पूरी मांग मनवा कर रहेंगे। जब तक सरकार मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार को 1 सितंबर से कक्षा 1 से ऊपर की सारी कक्षा खोलनी पड़ेगी । अगस्त माह में ही आरटीई का भुगतान करना पड़ेगा। सरकारी एवं निजी स्कूलों का पोर्टल समान रूप से खुलेगा जब तक सरकार यह आदेश जारी नहीं कर देती तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। 27 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन होगा ।यदि फिर भी मांगे नहीं मानी गई तो निजी स्कूल अपने स्कूल की चाबियां जिला कलेक्टर को देंगे। इससे राज्य में बेरोजगार होने वाले 1300000 शिक्षक एवं शिक्षा से वंचित होने वाले 9300000 बच्चों की जिम्मेदारी सरकार की होगी। महाकुंभ में प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य लोकेंद्र शर्मा ने सरकार की दोहरी नीति, शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दोहरी मान्यता, शिक्षा विभाग द्वारा एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण से निजी स्कूलों को हो रहे मानसिक एवं आर्थिक नुकसान से अवगत कराया । महाकुंभ में पूरे जिले से तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में निजी स्कूल संचालक, अभिभावक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित हुए । वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुमताज अहमद, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र जैन, जिला प्रवक्ता गोविंद पाराशर, गंगापुर ब्लांक अध्यक्ष अवधेश जैमिनी, हेमन्त शर्मा, दिपक राज,उमेश शर्मा, धर्मेंद्र मित्तल, कपिल गोत्तम, राम किशोर गुर्जर, राजकुमार मिश्रा, बौली अध्यक्ष महावीर सिंह, सूरजमल वैष्णव आदि मौजूद थे। स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश महासचिव श्रवण बोहरा ने भी सम्बोधित किया।