भारी बारिश से महाराष्ट्र बेहाल, नांदेड़ में सेना तैनात – जलगांव सबसे प्रभावित

महाराष्ट्र के नांदेड़ में मौसम का कहर

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में भारी बारिश और बादल फटने जैसी स्थिति देखने को मिली। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (18 अगस्त) को मीडिया से कहा कि मुखेड तालुका में बादल फटने जैसी घटना हुई है। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि कई इलाकों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है और नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। अब तक 1 लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और 200 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। फडणवीस ने यह भी कहा कि मुंबई के कुछ हिस्सों में 170 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। हालांकि लोकल ट्रेनें बंद नहीं हुईं, लेकिन उनकी रफ्तार धीमी कर दी गई।

नांदेड़ में सेना की तैनाती – गिरीश महाजन

राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि रविवार दोपहर से लगातार भारी बारिश हो रही है। 4-5 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। कई जिलों में रेड अलर्ट और कुछ जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नांदेड़ में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। कई गांव पानी से घिरे हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। महाजन ने बताया कि एक जगह पर सेना को भी लगाया गया है।

Read More:भारत बना Apple का अहम मैन्युफैक्चरिंग हब

जलगांव सबसे ज्यादा प्रभावित – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की स्थिति पर कंट्रोल रूम से लगातार संवाद हो रहा है। 18 से 21 अगस्त के बीच और ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है। अंबा-जगबुडी नदी चेतावनी स्तर तक पहुंच चुकी है और वशिष्टी नदी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। तापी और हतनूर नदियों में पानी बढ़ने से रावेर इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है। उन्होंने बताया कि जलगांव सबसे अधिक प्रभावित जिला है।