महात्मा ज्योतिबा फूले जयन्ती की शोभायात्रा 9 अप्रैल को

पूर्वी राजस्थान के समाज के नागरिक करेंगे शिरकत, आमसभा में समाज के उत्थान पर होगी चर्चा

गंगापुर सिटी। पूर्वी राजस्थान सैनी (माली) समाज की ओर से महात्मा ज्योतिबा फूले जयन्ती की शोभायात्रा इस बार 9 अप्रैल को गंगापुर सिटी में निकाली जाएगी। सैनी माली समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व महात्मा ज्योतिबा फूले पूर्वी राजस्थान शोभायात्रा के मुख्य संयोजक सी. एल. सैनी ने बताया कि यह शोभायात्रा 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे उदेई मोड स्थित फल सब्जी मण्डी से रवाना होगी, जो मुख्य बाजारों से होते हुए बालाजी चौक पहुंचेगी।

शोभायात्रा में करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, भरतपुर, धौलपुर व अलवर क्षेत्र से सैनी माली समाज के लोग शामिल होंगे। समाज का इस प्रकार का पहला आयोजन है।
सैनी ने बताया कि इस मौके पर राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में सवाईमाधेापुर रोड पर उघाड़मल बालाजी के सामने समाज की आमसभा भी होगी।
मुख्य अतिथि के रूप मेें पूर्व केबिनेट मंत्री प्रभुलाल सैनी, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह, सबलगढ़ विधायक वैजनाथ कुशवाह, पूर्व आईएएस सत्यनारायण सिंह, महात्मा ज्योतिबा फूल संस्थान अध्यक्ष अनुभव चंदेल, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष भवानी शंकर माली, नामदेव फिनवेस्ट प्रा. लि. प्रबंध निदेशक जितेन्द्र तंवर, सैनी माली समाज के प्रदेशाध्यक्ष छुट्टनलाल सैनी, समाज कल्याण विभाग सदस्य भावना सैनी, युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी, महासभा महामंत्री मनोज अजमेरा, कोषाध्यक्ष सागर मावर, पप्प भाई प्रधान सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

शोभायात्रा में बैण्ड बाजों के साथ दर्जनों झांकियां शामिल होंगी। आमसभा में शिक्षा को बढ़ावा देने, समाज सुधार, शासन-प्रशासन से समाज के उत्थान के लिए विभिन्न मांगों पर चर्चा की जाएगी। जयन्ती शोभायात्रा के लिए समाज के लोगों ने इन जिलों में पीले चावल बांटकर समाज के नागरिकों को आमंत्रित किया है।
उन्होंने बताया कि प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक मेें शोभायात्रा के दिन माली समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर शोभायात्रा को सफल बनाने का संकल्प दौहराया है। शोभायात्रा की वृहद स्तर पर तैयारियां चल रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि 9 से 11 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इनमें युवाओं की ओर से बाइक जागरूकता रैली, मरीजों को फल वितरण व निशक्तजन सहयोग शिविर कार्यक्रम आदि शामिल है।