महावीर जयन्ती: रक्तदान शिविर, 132 जनों ने किया रक्तदान

-दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप का आयोजन
-वक्ताओं ने रक्तदान को बताया सबसे बड़ा दान
गंगापुर सिटी।
भगवान महावीर जयन्ती के उपलक्ष्य में रविवार को दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के तत्वावधान में वर्धमान हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। एडीएम नवरत्न कोली, वजीरपुर एसडीएम जवाहर जैन, रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर अनिल जैन, समाजसेवी व गहलोत टै्रक्टर्स निदेशक सीएल सैनी, प्राचार्य बहादुरसिंह व श्वेताम्बर जैन समाज अध्यक्ष रितेश पल्लीवाल बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
अतिथियों सहित ग्रुप अध्यक्ष विमल लोधा, महामंत्री डॉ. मनोज जैन व कोषाध्यक्ष के. के. जैन ने सम्बोधन में कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्त की कमी के कारण कई बार मानव जीवन खतरे में पड़ जाता है।
इस दौरान रक्तदाताओं में उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने भी रक्तदान किया।
शिविर संयोजक प्रवीण जैन गंगवाल व पीसी जैन ने बताया कि ब्लड़ बैंक में एबी पॉजीटिव ग्रुप की अधिकता के कारण इस ग्रुप के रक्तदाताओं को इनकार किया गया। इससे उनमें निराशा देखने को मिली।
प्रवक्ता व रीजन उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन नृपत्या ने बताया कि शिविर में 125 पुरुष व 7 महिलाओं ने रक्तदान किया।
ग्रुप के युवा सदस्य सौरभ गंगवाल, दीपक पाटनी, विजेन्द्र कासलीवाल, नीलेश जैन, पंकज पाण्ड्या, अशोक पाण्ड्या, सुमेर सोनी, सुभाष सोगानी, मंगल जैन, रमेश जैन, सुनील जैन, महिला प्रभारी मोनिका जैन, डॉ. सुलेखा जैन, विद्या गोधा, शशि सोनी, रचना जैन, दीप्ति जैन आदि ने शिविर आयोजन में सहयोग किया।