📰 महिला जागृति संस्थान ने किया भव्य सम्मान समारोह एवं डांडिया महोत्सव का आयोजन

गंगापुर सिटी। महिला जागृति संस्थान द्वारा भगवती पैलेस में “सम्मान समारोह एवं डांडिया महोत्सव” बड़े उत्साह और धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान श्रीमती मंजू गुर्जर, पूर्व सभापति संगीता बोहरा, पूर्व चेयरमैन गीता देवी नरूका, जीपीएस स्कूल डायरेक्टर पूजा गुप्ता व समाजसेवी अतिथि मौजूद रहे।

✨ माता-पिता का सम्मान

संस्थान जिला अध्यक्ष डॉक्टर कुसुम गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों की अच्छी रैंक लाने, नैतिक शिक्षा देने एवं बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने में माता-पिता का योगदान बहुत ही अमूल्य रहता है, लेकिन इस भाग दौड़ की जिंदगी में बच्चे अपने माता-पिता के अमूल्य योगदान भूल जाते है। संस्थान ने उन माता-पिता को मंच पर बुलाकर दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिन्होंने बच्चों की सफलता और उज्ज्वल भविष्य निर्माण में विशेष योगदान दिया। यह सम्मान पाकर कई माता-पिता भावुक हो उठे।

✨ विशेष आकर्षण

  • भामाशाहों और नए सदस्यों को सम्मानित किया गया।
  • सबसे छोटी प्रतिभागी 7 माह की सिया गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।
  • कवि मनीष माना ने माता-पिता के सम्मान में कविता प्रस्तुत की।
  • नवरात्रा के उपलक्ष में महिलाओं व बालिकाओं ने डांडिया और गरबा की शानदार प्रस्तुतियां दीं।

✨ संस्थान की सराहना

मुख्य अतिथियों ने कहा कि महिला जागृति संस्थान समय-समय पर महिला सशक्तिकरण, जीव दया, पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता के लिए सराहनीय कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।

कार्यक्रम में ममता सैनी, रजनी शर्मा, महादेवी वर्मा, बबीता चौहान, नीरा जैन, आशा सिंघल, शीला प्रजापति, सविता बंसल,सीमा बंसल, स्नेहलता, सीमा, लक्ष्मी खंडेलवाल, अनीता जाटव, ललिता शर्मा, लक्ष्मी जोशी, सीमा गर्ग, वंदना, मधु डांस, दीपिका, सुषमा, सोनम, ,कविता गोयल, राधा जादौन, सुपिता मंजीवाल,, डॉक्टर मंजू गुप्ता, निधि अग्रवाल, कोमल लखवानी, खुशबू गोयल, मधु गुप्ता, ममता गर्ग, सुनीता, ममता जैन, चंचल कुमारी गुप्ता, सीमा गुप्ता, नूतन गुप्ता, रानी गोयल, वीना गुर्जर, रेनू गोयल, उर्मिला जांगिड़, सुनीता तुलारा, अनीता, सुमन नरूका, सीता, आकांक्षा, सीमा सिंगल, रितु गुप्ता, रेनू मित्तल, रेखा, रजनी गुप्ता, राजकुमारी गर्ग, पुष्पा बंसल, प्रतिभा, पूनम शर्मा, मेघा जायसवाल, मनीषा गुप्ता, कृष्णा मित्तल, कल्पना, मोहिनी हेमनानी, गायत्री जोशी, दीप्ति गुप्ता, आकांक्षा, अर्चना शर्मा, पूनम शर्मा, अनीता, अलका , अंजली आदि सैकड़ो की संख्या में महिला एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर महेश गुप्ता और लक्ष्मी खंडेलवाल ने किया।