शत चण्डी रुद्र महायज्ञ के ध्वजारोहण के साथ हुआ पौष बड़ों का आयोजन

गंगापुर सिटी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर रेलवे की फूंसबाड़ी कॉलोनी में स्थित रुद्र महाकाली मंदिर में गुरुदेव 1008 श्री हरीचंद दास महाराज की प्रेरणा से आचार्य डॉ. विष्णु कुमार शास्त्री नारायणपुर वालों के सानिध्य में चैत्र माह में होने वाले शतचंडी महायज्ञ का विधिवत ध्वजारोहण वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र जैन, मंडल सह सचिव राजू लाल गुर्जर, वरिष्ठ खण्ड इंजीनियर रेल पथ एवं यूनियन की इंजीनियरिंग शाखा के सचिव सुधींद्र मिल्की, आई ओ डब्ल्यू कृपाल सिंह मीना, रेलवे ठेकेदार पिंटू कुमार, बृजेश जागा, अमर सिंह गुर्जर, विष्णु शर्मा, लता धाकड़, धर्मा भाई, सुरेश गुर्जर, दशरथ, ललित, श्रीनारायण मीना, प्रेमबाबू, राकेश मीना, मदन गोपाल मिश्रा सहित सैकड़ों रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। रेलवे कर्मचारियों द्वारा पौष बड़ों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

READ MORE: श्री गोपाल गौशाला में धूमधाम से मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार

इस अवसर पर सतचंडी रुद्र महायज्ञ में सानिध्य प्रदान करने विधिवत संपन्न कराने के लिए सभी रेल कर्मचारियों की ओर से यज्ञ आचार्य डॉ. विष्णु कुमार शास्त्री नारायणपुर वालों को श्रीफल भेंट किया गया। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर जी में चैत्र नवरात्रा में यह महायज्ञ आयोजित होने जा रहा है।