श्री गोपाल गौशाला में धूमधाम से मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार

गंगापुर सिटी। श्री गोपाल गौशाला दशहरा मैदान गंगापुर सिटी के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गया।
गौशाला महामंत्री विजय गोयल ने बताया कि सुबह 9 बजे सभी गौशालाओं के सदस्यों ने यज्ञ-हवन किया। साथ ही शहर की शांति के लिए कामना की। सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। गौशाला से जुडऩे वाले नवीन सदस्यों का स्वागत किया। उपाध्यक्ष उत्तम सिंधी ने गाय एवं दान के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया।
उत्तम ने कहा कि गौ सेवा और दान कभी व्यर्थ नहीं जाता, यह आपके जीवन को सार्थक बनाता है।
गायत्री परिवार से आए सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि भूखे को भोजन कराने के बाद, भोजन करने की परंपरा भारतीय संस्कृति की देन है। इसलिए कहा गया है कि पहली रोटी गाय की। क्योंकि गाय हमारी ही नहीं वरन संपूर्ण सृष्टि की माता है।

मकर सक्रांति के उत्सव पर उपाध्यक्ष उत्तम सिंधी, संयोजक कृपाशंकर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष इंद्रदेव गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष बलीप्रसाद भोड़, एडवोकेट अरविंद गुप्ता, राखी गुप्ता, रामगोपाल गुप्ता सेल टैक्स, ओम प्रकाश गुप्ता पीएनबी, प्रमोद मोदी, डॉ. मनोज जैन, एडवोकेट बृजनंदन दीक्षित, आनंद शर्मा, अंकित गोयल, हिमांशु कौशिक, गोपाल गुप्ता, राजेश खण्डेलवाल, मैनेजर राधाबल्लभ गुप्ता, भूपेंद्र भूषण कटारा, जगदीश गुप्ता, गायत्री परिवार से सुरेश शर्मा, बच्चूलाल माली, उमाशंकर गौतम आदि मौजूद रहे।