चिरंजीवी की ज़ोरदार वापसी: दो दिनों में 100 करोड़ पार, ‘द राजा साब’ पिछड़ी

साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी ने अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘माना शंकरा वरप्रसाद गारू’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी की है। रिलीज के सिर्फ दो दिनों में ही इस फिल्म ने न केवल शानदार कमाई की, बल्कि प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ को भी कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। दमदार ओपनिंग और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा फिल्म को लगातार मिल रहा है।

अनिल रविपुडी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पेड प्रीव्यू शोज से भारत में 9.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद पहले ऑफिशियल दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 32.25 करोड़ रुपये जुटाए। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म ने 19.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इस तरह दो दिनों में भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 61.10 करोड़ रुपये और ग्रॉस कलेक्शन 73.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

वर्ल्डवाइड लेवल पर भी फिल्म का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा। पहले दिन विदेशी बाजारों से 23 लाख डॉलर की कमाई करने वाली इस फिल्म ने दो दिनों में 30 लाख डॉलर से ज्यादा जुटा लिए। इसके साथ ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है और अब यह 120 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई है।

वहीं दूसरी ओर, प्रभास की ‘द राजा साब’ को निगेटिव रिव्यू का नुकसान उठाना पड़ा है। शुरुआती दिन की मजबूत ओपनिंग के बाद इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे चिरंजीवी की फिल्म को बढ़त मिल गई। पोंगल की छुट्टियों में ‘माना शंकरा वरप्रसाद गारू’ के कलेक्शन में और उछाल आने की उम्मीद है।