गंगापुर सिटी। अखिल भारतीय बैरवा महासभा के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम बुधवार को ज्ञापन सौंपते हुए हाथरस में मनीषा वाल्मिकि के साथ गैंगरेप के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि हाथरस में मनीषा वाल्मिकि के पांच जनों ने बलात्कार कर बेरहमी से मारपीट की तथा रीड की हड्डी तोड़कर तथा जीभ काट दी। ऐसे बलात्कारियों व हत्यारों को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए, जिससे देश में बहन-बेटियों की इज्जत बच सके। अनुसूचित जाति की बेटी को न्याय मिले, जिससे ऐसी घटना देश में बंद हो जिसकी व्यवस्था सरकार द्वारा करनी चाहिए। दलितों का शोषण व अत्याचार के मामले बहुत ही अधिक हो रहे। 14 सितंबर को जनपद हाथरस उत्तर प्रदेश में एक दलित बालिका मनीषा वाल्मिकि के साथ बर्बरतापूर्वक दबंगों द्वारा सामूहिक रूप से बलात्कार कर मारपीट की गई, जिससे बालिका को गर्दन रीड़ की हड्डियां टूटने और गंभीर चोटे आई।
इस प्रकार दंबंगों द्वारा संविधान के प्रवाधानों को नजर अंदाज करते हुए बेखोफ कर विभत्स घटना को अंजाम देते हुए बालिका को जान से मारने का प्रयास किया गया, जिसकी दर्दनाक मृत्यु उपचार के दौरान हो चुकी है। सर्वसमाज के लोगों ने राष्ट्रपति से पीडि़ता के परिवार को आर्थिक सहायता करने की अपील की है और दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है।
गंगापुर सिटी। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते सर्र्वसमाज के लोग।