दवा प्रतिनिधि इकाई गंगापुर सिटी ने निकाला विजय जुलूस

गंगापुर सिटी को स्वतंत्र ईकाई का मिला दर्जा, नवीन शर्मा बने ईकाई अध्यक्ष, पवन को बनाया कोषाध्यक्ष

गंगापुर सिटी। दवा प्रतिनिधि यूनियन गंगापुर सिटी की ओर से रविवार को ढोल-नगाड़ोंं की धुन के बीच शहर के मुख्य बाजार से विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस को केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी सिरोहिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।राजकीय चिकित्सालय से शुरु हुआ जुलूस अग्रवाल धर्मशाला पहुंचा।
धर्मशाला में गंगापुर सिटी दवा प्रतिनिधि यूनियन का प्रथम अधिवेशन शुरु हुआ। अधिवेशन मेें राजस्थान दवा प्रतिनिधि यूनियन के प्रदेश प्रभारी राकेश गालब ने बताया कि विगत 25 वर्ष के संघर्ष के बाद पहली बार वर्ष 2021 में गंगापुर सिटी को स्वतंत्र ईकाई का दर्जा प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल) व केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सचिव ओमप्रकाश गुप्ता (ओम मेडिकल) रहे।
केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गोयल ने विश्वास दिलाया कि वे सदैव दवा प्रतिनिधि यूनियन के साथ सामाजिक समरसता एवं जनकल्याण के कार्यक्रमों मेें पूरा सहयोग करेंगे। सचिव ओमप्रकाश गुप्ता ने सभी दवा प्रतिनिधियों से एकजुट रहने का आह्वान किया।

राजस्थान दवा प्रतिनिधि यूनियन के प्रदेश प्रभारी गालव ने मजदूरों के हित के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर गंगापुर सिटी ईकाई का अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा को नियुक्त किया गया। वहीं पवन गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। दोनों पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वे एसोसिएशन में एकजुटता बनाए रखने के साथ जनहित के कार्य करते रहेंगे।
कार्यक्रम में बताया कि दवा प्रतिनिधि महेन्द्र शर्मा ने यूनियन की नींव रखी। इस अवसर पर महेन्द्र शर्मा का अभिनन्दन किया गया। वहीं यूनियन के सीनियर सदस्य सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि हमारी भूमिका राज्य स्तर पर भी रहेगी।
इस अवसर पर यूनियन के सभी सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हिण्डौन व आसपास के दवा प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। मंच संचालन मोहसिन ने किया।