वैश्य महिला महासम्मेलन की सदस्यों ने एक-दूसरे को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

गंगापुर सिटी। वैश्य महिला संगठन की बैठक में मौजूद सदस्य।

गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय जिला एवं तहसील वैश्य महिला महासम्मेलन की बैठक जिला अध्यक्ष कुशला खंूटेटा एवं तहसील अध्यक्ष रेखा अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
महामंत्री रचना मित्तल एवं अनिता दुसाद ने बताया कि सभी ने नववर्ष की एक-दूसरे को बधाई दी और कहा कि नववर्ष हमें अभावग्रस्त बच्चों को उनकी आवश्यकता का सामान उपलब्ध कराकर मनाना चाहिए, जिसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कराहट रहे।
शिप्रा गोयल ने कहा कि हमें 15 दिन में एक बार एक-दूसरे के घर पर बैठक रखनी चाहिए, जिससे सभी को एक-दूसरे का जानने का मौका मिल सके।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को बूस्टर डोज भी लगवा लेनी चाहिए, जिससे कोरोना से बचाव हो सके।
इस अवसर पर कविता खूंटेटा, ममता खण्डेलवाल, विनीता गुप्ता, रुचि खण्डेलवाल, मधु पंसारी, बबीता डांस, वर्षा नाटाणी, सीता डंगायच, ममता गोयल, दुलारी गर्ग, कविता गुप्ता, ममता डांस, अंजना रावत, सरिता गुप्ता, देवल गोयल, आरती जैन, प्रीति जैन, रेखा खण्डेलवाल, अनीता गुप्ता आदि मौजूद थी।