शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
बामनवास।
शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक बामनवास की ओर से जिलाध्यक्ष हेमराज बाकोलिया, जिला महामंत्री रामराज मीणा एवं जिला उपाध्यक्ष चिरंजीलाल जाखोलास एवं ब्लॉक अध्यक्ष कुंजीलाल मीणा व ब्लॉक महामंत्री बाबूलाल जाटव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को एसडीएम बद्रीनारायण मीना के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से किए जा रहे निजीकरण को बंद किया जाए। एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस लागू की जाए। रोस्टर रजिस्टर संधारण किया जाए। मार्च 2020 में काटे गए 15 दिन के वेतन का भुगतान किया जाए। २007-08 में नियुक्त शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर की जाए। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कोरोना महामारी में ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को उपार्जित अवकाश देने के स्पष्ट आदेश जारी किए जाएं।
इस अवसर पर लक्ष्मीचंद मीणा, सुरेश चंद रैगर, उदय सिंह मीणा, सभाध्यक्ष राकेश कुमार खंगार, पृथ्वीराज मीणा, प्रेमराज मीणा, बाबूलाल बैरवा, गबरुलाल मीणा, जुबेर अहमद, नेतराम मेहर, शंकरलाल कोली, मनमोहन मीना, राममगन मीना, मकसूद अहमद आदि संगठन के लोग उपस्थित रहे।