
गंगापुरसिटी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर संचालित रेलकर्मी जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को यूनियन पदाधिकारियों ने सहायक मंडल इंजीनियर मलखान सिंह मीना ने मुलाकात कर रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ने बताया कि अभियान के दौरान मलारना, निमोदा, नारायणपुर टटवाडा, लालपुर उमरी, श्रीमहावीरजी, पिलोदा, छोटी उदेई व गंगापुरसिटी की रेलवे कॉलोनी व रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मंडल सह सचिव श्रीप्रकाश शर्मा व राजूलाल गुर्जर ने सहायक मंडल सचिव मलखान सिंह मीना को 25 सूत्री ज्ञापन सौंपा। जैन ने बताया कि ज्ञापन में मलारना स्टेशन पर पानी की टंकियों की सफाई कराने, टूटी पाइप लाइनों की मरम्मत कराने, यूनिट नम्बर 58 मलारना गोदाम पर बिजली व पानी की व्यवस्था करने, रेलवे आवासों में पानी की टंकी लगाने, रेलवे आवासों में एप्रोच रोड बनवाने, निमोदा स्टेशन पर बिजली और पानी कमी दूर करने, समपार फाटकों पर लाइट सही करवाने, पंखा लगवाने, शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की गई। खंडीप स्टेशन पर कई रेल आवासों में बिजली- पानी कनेक्शन नहीं होने के बावजूद कर्मचारियों के वेतन से इनका भुगतान काटना बंद करने, छोटी उदेई रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग स्टाफ को बैठने के लिए टीन शेड लगवाने, रहने के अयोग्य रेल आवासों को अवन्डन घोषित करने की मांग की है।
READ MORE: REET EXAM नकल प्रकरण: बत्तीलाल सहित पांच आरोपी पुलिस रिमांड पर सौंपे
इसके अलावा प्रोटेक्टिव गियर अलाउंस का छूटे हुए सत्र के पैसों का भुगतान करने, रिक्त पदों को भरने, ट्रैक मेंटेनरो के 1800 से 1900, 1900 से 2400, 2400 से 2800 ग्रेड पे के रिक्त पदों को शीघ्र भरने एवं उनकी वरीयता सूची जारी करनेए, पदोन्नति आदेश जारी करने की मांग की गई। इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण की भी मांग की गई। सहायक मंडल इंजीनियर ने यूनियन द्वारा उठाई गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। गंगापुरसिटी रेलवे कॉलोनी में रेल आवासों की मरम्मत एवं पुताई का कार्य काफी दिनों से नहीं हो रहा है यूनियन पदाधिकारियों की दीपावली से पूर्व पुताई एवं रंग- रोगन करवाने एवं मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग पर सहायक मंडल इंजीनियर ने जल्दी ही रेल आवासों की पुताई एवं मरम्मत कार्य कराने का आश्वासन दिया है।