
करौली। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य इकाई करौली की ओर से नवीन चिकित्सालय भवन जिला अस्पताल करौली में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मरीजों, उनके परिजनों व नागरिकों ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि मनोचिकित्सक डॉ. प्रेमराज मीना ने इस दिवस की थीम ‘एक असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्यÓ पर विस्तृत चर्चा करते हुऐ कोरोना महामारी के कारण आमजन में विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं जैसे अनिश्चितता, अनजाना भय, घबराहट, बैचेनी, तनाव, सिरदर्द, अवसाद जैसी मानसिक समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। इससे आमजन के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव के बारे में जानकारी देकर आवश्यकतानुसार समय रहते मानसिक समस्याओं की पहचान, काउंसलिंग, तनाव प्रबंधन व दवाइयों द्वारा इन्हे ठीक किए जाने की बात बताई। कार्यक्रम में डॉ. संतोष गुप्ता, डॉ. बलराम मीना, डॉ. रेखा मीणा, मेल नर्स जयकुमार, सीआरए गौरव शर्मा आदि ने भाग लिया।