जयपुर में आग:बड़ी चौपड़ पर Metro Station के पास लगी आग

Metro Station
Metro Station

जयपुर में बड़ी चौपड़ पर Metro Station के पास रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। इससे आसपास में तेजी से उठती लपटों की वजह से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर नजदीक मौजूद माणकचौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल को सूचना दी। तब एक गाड़ी भी आ गई और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया।

बड़ी चौपड़ पर Metro Station के पास लगी आग

प्रांरभिक जानकारी के अनुसार Metro Station निर्माण कार्य के दौरान निर्माणाधीन Metro Station के पास बड़ी चौपड़ पर खाली जगह छोड़ी गई थी। यहां सौंदर्यीकरण के लिए फव्वारे लगाना जाना प्रस्तावित था। यह जगह करीब 30 फीट गहरी है। रविवार दोपहर को सफाई कर्मचारी यहां सफाई कर रहे थे। उन्होंने वहां दीवार के सहारे कचरा इकट्‌ठा कर दिया।

Read Also: 55 साल के हुए Salman khan, जानिए किस-किस ने दी जन्मदिन की बधाई

बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने ज्योंही कचरे को जलाने का प्रयास किया। तभी अचानक यहां दीवार पर लगे ज्वलनशील केमिकल पेंट ने आग पकड़ ली। इसके बाद तेजी से आग की लपटें भभकी और आसमान में काफी ऊपर तक उठी। आग देखकर बड़ी चौपड़ से गुजर रहे राहगीर और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए। घटना का पता चलने पर मेट्रो के सुरक्षा कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel