माली समाज आरक्षण मामले में माली समाज के समर्थन में उतरे विधायक

गंगापुर सिटी मिनी सचिवालय के बाहर सांकेतिक धरना, माली समाज के समर्थन में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
गंगापुर सिटी।
माली समाज को आरक्षण की मांग को लेकर गंगापुरसिटी के विधायक रामकेश मीना मंगलवार को माली समाज के समर्थन में उतर आए। माली समाज को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने तथा अन्य मांगों के पक्ष में उन्होंने शाम को समर्थकों के साथ मिनी सचिवालय के सामने सांकेतिक धरना दिया। साथ ही एडीएम नवरत्न कोली को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर माली समाज को आरक्षण दिए जाने की वकालत करते हुए आरक्षण को माली समाज का जायज हक बताया। शाम को विधायक मीना व उनके समर्थक मिनी सचिवालय के गेट के बाहर आकर बैठ गए। इस दौरान वक्ताओं ने माली समाज को आरक्षण दिए जाने का समर्थन किया। विधायक मीना ने बुधवार को मिनी सचिवालय के बाहर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक क्रमिक अनशन किए जाने की बात कही है। इस दौरान माली-सैनी समाज को आरक्षण दो, ज्योतिबा फुले अमर रहे के नारे गूंजते रहे। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गिरधारी धौलेटा, रीको अध्यक्ष हनुमान नारौली, हनुमान लोहे वाले, प्रदेश कांगे्रस कमेटी सदस्य मुकेश शर्मा, अब्दुल बहाव, वाल्मिकी समाज के इतवारीलाल, शहर ब्लॉक अध्यक्ष नवीन खां, बाबूलाल कुनकटा, सईद शाहिन, पार्षद कुबेर गोयल, रमाकांत मिश्रा, मदन पचौरी, विकेश खंडेलवाल, आकिब खान, अरविन्द मीना, गिरधारी ठेकेदार, रामकिशोर कटारिया, पुरुषोत्तम टल्लन, रामकेश सैनी आदि मौजूद थे।